नवादा :ट्रक और बाइक की टक्कर में एक की मौत, एक घायल को पीएमसीएच किया गया रेफर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा/रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए हैं ।प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रक ने बाइक से रजौली लौट रहे करण कुमार और राजा कुमार को धक्का मार दिया। जिससे दोनों सवार घायल होकर सड़क पर गिर गए ।

स्थानीय लोगो ने दोनों को तत्काल राजावली अस्पताल लाया । जहां से पावापुरी हॉस्पिटल भेजा गया। रास्ते में ही करण कुमार की मौत हो गई ।जबकि राजा कुमार को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया ।रजौली थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि करण कुमार की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेजा गया है। परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर विधि सम्मत कारवाई की जाएगी।घटना के बाद पूरे इलाके में शोक कि लहर दौड़ पड़ी है ।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नवादा :ट्रक और बाइक की टक्कर में एक की मौत, एक घायल को पीएमसीएच किया गया रेफर

error: Content is protected !!