नवादा :जिला पदाधिकारी ने स्टेशन परिसर में चलाए जा रहे टीकाकरण शिविर का किया निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद /कुमार विश्वास

श्री यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी नवादा और श्री वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त नवादा ने आज संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन नवादा का गहन निरीक्षण किये। उन्होंने प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 का बारीकी से अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि कल से 10 स्थानों पर कोविड-19 जांच एवं टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी। बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों की जांच सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि 4 स्थानों पर बैरिकेडिंग की जाएगी ।






प्लेटफार्म पर और प्रवेश द्वार पर सघन टिकट जांच करने का निर्देश स्टेशन प्रबंधक अवधेश कुमार सुमन को दिया। उन्होंने स्टेशन परिसर में लगने वाले ई रिक्शा के चालक को बुलाकर सख्त निर्देश दिए कि बिना टीकाकरण वाले व्यक्तियों को गाड़ी पर नहीं बैठाओ। उन्होंने संपूर्ण स्टेशन परिसर को सैनिटाइजेशन करने का निर्देश नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया । स्टेशन परिसर को ठीक से और प्रतिदिन सफाई करने के लिए स्टेशन प्रबंधक और स्टेशन मास्टर को कई आवश्यक निर्देश दिए। विना प्लेटफार्म टिकट या गंतव्य तक जाने का टिकट लिए हुए कोई भी व्यक्ति स्टेशन परिसर में प्रवेश नहीं करेगा।


संपूर्ण प्लेटफार्म परिसर में लगातार सघन टिकट जांच किया जाएगा। यदि अवैध रूप से घूमते पाए गए तो आर्थिक दंड भरना पड़ेगा। कल से सभी जीआरपी और रेलवे पुलिस बल निगरानी और जांच करना सुनिश्चित करेंगे। रेलवे यात्रियों को सभी सुविधा बहाल करने के लिए स्टेशन प्रबंधक को कई आवश्यक निर्देश दिए ।उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिना प्लेटफार्म टिकट के रेलवे परिसर में प्रवेश नहीं होगा। इसके लिए दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। आज स्टेशन परिसर में 4 कोविड-19 जांच केंद्र स्थापित किया गया था ,जिस पर तीन सौ से अधिक यात्रियों की जांच की गई । जिसमें अच्छी बात यह रही कि एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाए गए है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नवादा :जिला पदाधिकारी ने स्टेशन परिसर में चलाए जा रहे टीकाकरण शिविर का किया निरीक्षण

error: Content is protected !!