नवादा :जिला पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा,दिए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद

श्री यशपाल मीणा जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)सह जिला पदाधिकारी नवादा आज कृषि महाविद्यालय देवधा ,पकरीबरावां प्रखंड के पांचवें चरण मतदान के लिए जोनल, सेक्टर दंडाधिकारी पीसीसीपी आदि अधिकारियों को ब्रीफिंग किया ।उन्होंने कहा कि पकरी बरामा के कुल 258 मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है ।






सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस अधिकारी, दंडाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी मतदान केंद्रों पर चार स्तरीय दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो पल-पल की सूचना प्राप्त करेंगे एवं निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराना संपन्न करेंगे। उन्होंने पीसीसीपी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर यहां से सीधे ही जाएंगे और ईवीएम मशीन और मतपेटीका पीठासीन अधिकारियों को समर्पित करेंगे।

मतदान के समय केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। पंचायत निर्वाचन 20-21 में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए पकरीबरावां प्रखंड को 32 सेक्टर में बांटा गया है। इसमें 32 सेक्टर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। पकरीबरावां प्रखंड को चार जोन में विभाजित किया गया है जिसमें दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। पकरीबरावां प्रखंड में मतदान के समय विधि व्यवस्था के वरीय प्रभारी के रूप में श्री वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त नवादा एवं श्री अनिल कुमार पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय नवादा रहेंगे। डीपीआरओ ने बताया कि मतदान केंद्रों पर पैनी निगाह बनाए रखने के लिए तीन स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना किए जाने की जानकारी दी ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :जिला पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा,दिए जरूरी निर्देश

error: Content is protected !!