नवादा :चुनाव प्रचार का वाहन पलटने से उसके नीचे दबकर 4 बच्चों की दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु 


नवादा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहा पंचायत चुनाव के लिए निकले एक वाहन के पलट जाने से उसमें सवार 4 बच्चों की मौत हो गई है।मृतक बच्चो की उम्र 12 से 14 साल की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के अकबरपुर प्रखंड के लेदहा पंचायत के वार्ड सदस्य श्रीमती निर्मला देवी का प्रचार करने के लिए सभी बच्चे गए थे ।

जीप पर डीजे बजाया जा रहा था kajhiya मोड़ और aashma के बीच वाहन का संतुलन अचानक नाबालिक चालक से बिगड़ गया और आसमा मोड़ के निकट सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया जिसमें 4 बच्चे वाहन के नीचे दब गए और उनके घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।मृतक बच्चो की पहचान सचिन कुमार, राजा कुमार, सौरभ कुमार और संतोष कुमार के रूप में की गई है । बता दें कि वाहन का चालक 17 साल का नाबालिक था और ग्रामीणों के मुताबिक तेज रफ्तार की वजह से वाहन अनियंत्रित हो गया जिससे यह दुखद घटना हुई है।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों के लाश को बाहर निकाला है और पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया । बच्चों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पूरे गांव में कोहराम मच गया ।इस घटना के बाद से मातम छा गया है ।अमरपुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार भी मौके पर पहुंचे है और उनके द्वारा विधि सम्मत कारवाई करने की बात कही गई है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नवादा :चुनाव प्रचार का वाहन पलटने से उसके नीचे दबकर 4 बच्चों की दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम 

error: Content is protected !!