कश्मीर :आतंकियों द्वारा किए गए कायराना हमले में बिहार के दो मजदूरों की मौत,एक घायल,सीएम नीतीश कुमार ने उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से की बात

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मृतक मजदूर बिहार के अररिया जिले के है रहने वाले

देश /डेस्क

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर बिहारी मजदूरों को अपना निशाना बनाया है। श्री नगर के ईदगाह इलाके में गोलगप्पा बेचने वाले अरविंद साह के मौत को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि आज फिर से आतंकियों ने कायराना हरकत करते हुए घर में घुस कर दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी ।
कुलगाम के वानपोह इलाके में गैर स्थानीय मजदूरों पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस आतंकी घटना में 2 गैर स्थानीय लोगों की मौत हो गई और 1 घायल हो गया. पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

न्यूज एजेंसी ANI ने सीआईडी सूत्रों के हवाले से बताया कि हमले के पीड़ितों की पहचान राजा ऋषि देव (मृत), जोगिंदर ऋषि देव (मृत) और चुनचुन रेशी देव (घायल) के रूप में हुई. सभी बिहार के अररिया जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.घटना के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात की है और घटना की निन्दा उनके द्वारा की गई है ।सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा की है ।वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों द्वारा गैर कश्मीरियों को निशाना बनाए जाने के बाद लोगो को सेना के कैंप में रखने का तत्काल निर्णय लिया गया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






कश्मीर :आतंकियों द्वारा किए गए कायराना हमले में बिहार के दो मजदूरों की मौत,एक घायल,सीएम नीतीश कुमार ने उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से की बात

error: Content is protected !!