बिहार के इस गांव में विजय दशमी पर नहीं हुआ रावण दहन,रावण की हुई पूजा ..पढ़िए क्यों करते है यहां के ग्रामीण रावण की पूजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

विजय दशमी पर पूरे देश में जहां रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित होता है। वहीं बिहार के मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में बने रावण मंदिर में लोग पूर्ण आस्था के साथ रावण की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करते है ।

विजय दशमी के पर्व को असत्य पर सत्य एवं अधर्म पर धर्म की जीत के रूप में मनाया जाता है एवं प्रतीक स्वरूप रावण के पुतले का दहन सदियों से किया जाता है ।लेकिन बिहार के मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में लोग रावण और मेघनाद का मंदिर बना कर उसकी पूजा करते है ।आप को सुनने में यह भले ही अजीब लगे लेकिन यह पूरी तरह सत्य है ।

रावण की पूजा करती महिला






जिले के कोचाधामन प्रखंड के काशी बाड़ी गांव में रावण का भव्य मंदिर वर्षों से बना हुआ है और मंदिर में दस सिर वाले रावण की प्रतिमा स्थापित है ।स्थापित प्रतिमा के हाथो में शिवलिंग लिए रावण को दर्शाया गया है। इस मंदिर में ना सिर्फ कुछ हिन्दू परिवार पूजा करते है बल्कि बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं भी पूजा करने पहुंचती है ।पूजा करने पहुंची मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि यहां पूजा करने से उनकी मन्नत पूरी हुई है साथ ही बिगड़े काम बन जाते है इसलिए वो पूजा करने आती है ।एक अन्य महिला ने कहा की वो सालो से यहां पूजा कर रही है और रावण उनकी मनोकामना पूर्ण कर रहे है साथ ही कहा कि रावण कि पूजा में कोई बुराई नहीं है।

मंदिर की स्थापना करने वाले दंपत्ति

सनातन धर्म शास्त्रों की माने तो लंकाधिपति रावण प्रकांड विद्वान थे,रावण को ना सिर्फ रसायन विज्ञान बल्कि भौतिक विज्ञान ,चिकित्सा सहित अन्य विधाओं के भी ज्ञाता थे साथ ही भगवान शिव के अनन्य भक्त थे ।लेकिन सीता माता के अपहरण और अहंकार की वजह से रावण का विनाश हो गया ।मंदिर की स्थापना करने वाले पुजारी ज्योतिष राम का कहना है कि एक दिन उनके सपने में रावण आए और उन्होंने मंदिर स्थापना की प्रेरणा दी ।जिसके बाद उन्होने मंदिर बनाया और पूजा कर रहे है।उन्होने कहा कि हर सोमवार को विशेष रूप से लोग यहां पूजा करने आते है साथ ही दूरदराज से भी लोगो के आने और पूजा करने की बात कही गई, उनका कहना है कि जब से उन्होंने रावण कि पूजा शुरू की उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती और इस मंदिर की वजह से उनका परिवार खुशहाल है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बिहार के इस गांव में विजय दशमी पर नहीं हुआ रावण दहन,रावण की हुई पूजा ..पढ़िए क्यों करते है यहां के ग्रामीण रावण की पूजा

error: Content is protected !!