नवादा :झारखंड से पहुंचे हाथियों के झुंड ने रजौली में जम कर मचाया उत्पात,ग्रामीण परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

झारखंड के जंगलों से पहुंचे हाथियों के झुंड ने रजौली में जम कर उत्पात मचाया है ।

रजौली के एसडीपीओ संजय पांडे ने रजौली क्षेत्र के जंगली इलाकों के गांव के ग्रामीणों को सचेत और सावधान रहने की चेतावनी दी है ।झारखंड के कोडरमा जिला से रजौली के चित्र कोली पंचायत के नारायणपुर गांव के जंगलों में 9 हाथियों का एक झुंड प्रवेश कर गया। आज सुबह रतनपुर गांव के कई घरों को हाथियों के झुंड ने नुकसान भी पहुंचाया है और खेतों में लगे तैयार धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है।

एसडीपीओ ने हाथियों के झुंड के रास्ते के आगे पढ़ने वाले गांव के ग्रामीणों को हाथियों के झुंड से अलग रहने को कहां है बन विभाग के कर्मचारी हाथियों के झुंड के रास्ते को कोडरमा कि और मोड़ देने के लिए प्रयास कर रहे हैं वन विभाग के कर्मचारी हूटर बजाकर और आंसू गैस का गोला छोड़कर हाथियों के झुंड को नवादा जिला के सीमा से बाहर निकाल देने का प्रयास कर रहे हैं ।पुलिस और वन विभाग तथा प्रशासन के अधिकारी हाथियों के झुंड की गतिविधियों पर लगातार निगरानी कर रहे हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नवादा :झारखंड से पहुंचे हाथियों के झुंड ने रजौली में जम कर मचाया उत्पात,ग्रामीण परेशान

error: Content is protected !!