CrimeNews: पत्नी ने पति व एक अन्य महिला को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की,आरोपी महिला गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

रिश्ता कोई भी हो, विश्वास का होना बहुत ही जरूरी है। ऐसा ही रिश्ता पति-पत्नी के बीच का होता है, लेकिन शक हर रिश्ते की बुनियाद को खोखला कर देता है और इसी शक में लोग अपने रिश्ते को दाव पर लगा देते हैं। ऐसा ही घटना नक्सलबाड़ी के किरणचंद्र चाय बागान इलाके में देखने को मिली । जहां शक होने पर पत्नी ने अपने पति सुदीप्त दास और सुजाता चिकबराई नामक की महिला पर शरीर के ऊपर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की। लेकिन स्थनीय लोगो द्वारा उन दोनों को बचा लिया गया। लेकिन वे दोनों गंभीर रूप घायल हो गए। इसके बाद तुरंत स्थानीय लोगों ने घायलों को नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया।






वहीं इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल देखा जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि रूपा दास के पति का किसी अन्य महिला से अवैध सम्बंध था। इसलिए रूपा दास ने पहले किरणचंद चाय बागान में काम करने वाली एक महिला सुजाता चिकबराई के शरीर पर पेट्रोल डाला और बाद में अपने पति सुदीप्त दास के ऊपर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की। लेकिन स्थानीय द्वारा उन दोनों बचा लिया गया। इसके बाद पीड़िता महिला के परिजनों द्वारा नक्सलबाडी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गयी। शिकायत के आधार पर नक्सलबाड़ी पुलिस ने आरोपी महिला रूपा दास को गिरफ्तार कर लिया । इसके बाद नक्सलबाडी पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 307/326/336 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी कोर्ट भेज दिया है।

वहीं पीड़िता महिला के परिजनों ने प्रशासन से आरोपी महिला को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। इस संबंध में दार्जिलिंग जिले ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य दास गुप्ता ने बताया कि सुनने में आय है कि आरोपी महिला को शक था कि उनके पति का सुजाता चिकबराई नामक महिला से अवैध संबंध चल रहा है। इसलिए आरोपी महिला ने अपने पति सुदीप्त दास और सुजाता चिकबराई नामक की महिला पर शरीर पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की। लेकिन स्थनीय लोगो द्वारा उन दोनों को बचा लिया गया। इसके बाद पीड़िता महिला के परिजनों द्वारा नक्सलबाडी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गयी। शिकायत के आधार पर नक्सलबाड़ी पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया और उसे कोर्ट भेज दिया ,जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

CrimeNews: पत्नी ने पति व एक अन्य महिला को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की,आरोपी महिला गिरफ्तार

error: Content is protected !!