नवरात्र: महाअष्टमी पूजा आज ,मंदिरों में खोइछा भरने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा/रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवरात्रि का आज महा अष्टमी है श्रद्धालुओं के लिए आज के दिन मां के गौरी रूप की पूजा होती हैं।यह दिन महिलाओं के लिए विशेष है।महिलाएं आज मां का खोइछा भर कर अपने परिवार की खुशहाली के लिए माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त करती है।

आज सुबह से ही बड़ी संख्या में महिलाएं मंदिरों में इकट्ठा होकर मां दुर्गा देवी का गोद भराई कर रही हैं ।महिलाएं माता को रंग रंगोली, सिंदूर ,चूड़ी, नाक, कान के जेवरात (श्रृंगार का सामान) नारियल माता के चरणों में अर्पित का आशीर्वाद प्राप्त कर रही हैं और देश समाज और परिवार कि रक्षा करने का कामना कर रही है ।नवादा जिले के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। सभी कतार बद्ध होकर मंदिर में पहुंच रही है और पूजा कर रही है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नवरात्र: महाअष्टमी पूजा आज ,मंदिरों में खोइछा भरने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

error: Content is protected !!