उत्तरप्रदेश :प्रियंका वाड्रा गांधी गिरफ्तार,राहुल गांधी से मिले संजय राउत,राजनीति तेज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी

लखीमपुर हिंसा पर राजनीति का सिलसिला जारी है। अब शिवसेना नेता संजय राउत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है. मालूम हो कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा की गिरफ्तारी के बाद दोनों नेताओं के बीच यह अहम मुलाकात हुई है ।श्री राउत ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं। देश में ऐसी ऐसी घटनाएं हो रही है। प्रियंका गांधी जी को गिरफ़्तार किया है ऐसे समय में उनसे मिलना बहुत जरूरी था।वहीं संजय राउत और राहुल गांधी के बीच लखीमपुर जाने को लेकर भी चर्चा हुई है ।

मुलाकात के बाद संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक राज्य के मुख्यमंत्री को दूसरे राज्य में रोका जा रहा है तो ये बड़ी शर्मिंदगी की बात है.श्री राउत ने कहा कि प्रियंका गांधी की हिम्मत विपक्ष को ऊर्जा देती है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है।






सीएम भूपेश बघेल लखनऊ से सीतापुर जाकर प्रियंका गांधी से मिलना चाहते थे, वहीं से उनका लखीमपुर खीरी जाने का प्लान था. लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया.वहीं दूसरी तरफ सीतापुर में अभी तक पुलिस हिरासत में रह रही प्रियंका गांधी के खिलाफ धारा 151, 107 के तहत केस दर्ज करके उनको गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, CRPC की धारा 116 के तहत SDM मामले की सुनवाई करेंगे. बता दे कि प्रियंका सोमवार सुबह से ही पीएसी गेस्ट हाउस में हैं. इसी गेस्ट हाउस को अस्थायी जेल बना दिया गया है और प्रियंका को यहीं पर गिरफ्तार करके रखा गया है।गेस्ट हाउस के बाहर सैकड़ों कार्यकर्ता जुटे हुए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






उत्तरप्रदेश :प्रियंका वाड्रा गांधी गिरफ्तार,राहुल गांधी से मिले संजय राउत,राजनीति तेज

error: Content is protected !!