नवादा : हत्या कर युवक का शव आहार में फेंका ,परिजनों ने कहा आंख भी फोड़ी गई,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद

नवादा जिले के कादरगंज सहायक थाना क्षेत्र के पूरा पंचायत के दलदला गांव में 25 वर्षीय युवक अंशु कुमार की हत्या बेरहमी से अपराधियों द्वारा कर दिया गया है।अपराधियों ने ईट पत्थर से चेहरे पर वार किया ताकि पहचान ना हो सके और शव को आहार में फेंक दिया। को पूछ कर हत्या कर दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है।

परिजनों ने बताया कि मंगलवार को अंशु घर से निकला था , उसके बाद से गायब था घर नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की गई। शुक्रवार शाम को आहार के पानी में शव पाया गया मृतक के चेहरे पर पिटाई के जख्म पाए गए हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ईट पत्थर से कुचलकर हत्या कर शव को बाहर में फेंका गया परिजनों नेआंख फोड़ने का भी अंदेशा जताया है।

घटना की सूचना के बाद समाजसेवी सरवन कुशवाहा व गौतम कपूर घटनास्थल पर पहुंचे पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी पुलिस से घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की। एसडीपीओ सदर उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि आंख फूटने की जो बात कही जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति साफ होगी पुलिस घटना से जुड़े सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।खोजी कुत्ता बुलाकर जांच कराने की परिजनों द्वारा जांच कराने की मांग की गई है ।वहीं परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप भी लगाया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा : हत्या कर युवक का शव आहार में फेंका ,परिजनों ने कहा आंख भी फोड़ी गई,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!