पंचायत चुनाव :मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक मशीन के जरिए होगी मतदाताओं की पहचान ,मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की रहेगी व्यवस्था

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता कर पंचायत चुनाव को लेकर की गई तैयारियों की दी जानकारी

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा ने प्रथम चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए की गई तैयारियों को लेकर पत्रकार वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगो को कैसे मतदान किया जाए उसकी जानकारी दी जा रही है। वहीं उन्होने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक मशीन की व्यवस्था की गई है ताकि फर्जी तरीके से कोई मतदान ना कर सके, इसमें अंगूठा लगाकर उनकी पहचान की जाएगी।

बायोमेट्रिक मशीन के कारण कोई भी मतदाता दोबारा वोट नहीं डाल सकेगा ,फर्जी वोट को रोकने में यह महत्वपूर्ण भूमिका साबित होगा ।

वहीं उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। प्रखंड को सुपर जोन में बांटा गया है जिसके प्रभार में अपर समाहर्ता उज्जवल कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है ।श्री वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त गोविंदपुर प्रखंड के वरीय प्रभार में रहेंगे ।







इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डी.एस.सावलाराम ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर काफी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मतदान केंद्रों पर चार स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है ।अभी तक 1000 से अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई है । 7 से अधिक लोगों पर सीसीए लगाया गया है ।दर्जनों स्थलों पर चेकिंग की व्यवस्था की गई है, जहां पर पुलिस अधिकारी और सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो 24 घंटे गाड़ियों की गहन निगरानी कर रहे हैं। संपूर्ण प्रक्रिया पर निगरानी करने के लिए माइक्रो प्लान बनाया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र कोडरमा के डीसी और पुलिस अधीक्षक से लगातार संपर्क में हैं ।उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी आवश्यक कदम सीमावर्ती क्षेत्रों में उठाया गया है।उन्होंने मीडिया को कहा कि पंचायत से संबंधित सूचना मिलती है तो उसे जिला प्रशासन को शेयर करें। सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है ।मीडिया कोषांग के माध्यम से इस पर लगातार निगरानी हो रही है ।उन्होंने मीडिया को कहा कि आप अपेक्षित सहयोग कीजिए जिससे हम लोग स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न करा सकें।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

पंचायत चुनाव :मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक मशीन के जरिए होगी मतदाताओं की पहचान ,मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की रहेगी व्यवस्था

error: Content is protected !!