‘साड़ी स्मार्ट ड्रेस नहीं’- दिल्ली के अकीला रेस्टोरेंट ने महिला को रोका: ‘ओछी मानसिकता’ पर भड़के लोग, वीडियो वायरल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली :भारतीय सभ्यता और संस्कृति का लोहा दुनिया मानती है और भारतीय संस्कृति का नकल करते हुए कई देशों ने वैश्विक पहचान हासिल किया है । लेकिन अपने ही देश के लोग अंधी आधुनिकता के चक्कर में भारतीय परिधानों को पिछड़ा बताने का काम शुरू कर दिया है । ताजा मामला दिल्ली स्थित अंसल प्लाजा के अक्वीला रेस्टोरेंट की है। वहाँ का स्टाफ एक महिला पत्रकार अनीता चौधरी से कह रहा है कि साड़ी चूँकि स्मार्ट आउटफिट नहीं है इसलिए वो उसे पहनने वालों को अपने यहाँ अनुमति नहीं देते।

वायरल वीडियो


इस वीडियो को अनीता चौधरी ने शेयर किया है। वीडियो शेयर किए जाने के बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग ऐसी ओछी मानसिकता की आलोचना कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार अनीता अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने 19 सितंबर को दिल्ली के अकीला रेस्टोरेंट में गई थीं ,लेकिन उन्हें साड़ी में देख एंट्री देने से मना कर दिया। वीडियो में नजर आ रहे कर्मचारियों ने पहले परिधानों पर बात की और फिर उनकी बेटी की उम्र कम बताकर उन्हें रोकने लगे।






इस घटना के संबंध में अनीता ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी। अनीता ने पूछा कि उन्हें बताया जाए कि अगर साड़ी मॉर्डन या स्मार्ट आउटफिट नहीं है तो फिर कौन सी ड्रेस को पहनना ‘स्मार्ट आउटफिट’ कहलाएगा। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर रेस्टोरेंट की आलोचना कर रहे हैं और कार्रवाई की बात रेस्टोरेंट के खिलाफ की जा रही है। प्रसिद्ध गायिका मालिनी अवस्थी सहित हजारों की संख्या में लोगों ने #Sareeisourpride ट्रेंड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

‘साड़ी स्मार्ट ड्रेस नहीं’- दिल्ली के अकीला रेस्टोरेंट ने महिला को रोका: ‘ओछी मानसिकता’ पर भड़के लोग, वीडियो वायरल

error: Content is protected !!