NawadaNews:हजारों लीटर देसी विदेशी और चुलाई शराब को किया गया विनष्ट

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /ब्यूरो चीफ रामजी प्रसाद के साथ रिंकू

उत्पाद विभाग ने जप्त हजारों लीटर महुआ, देसी ,विदेशी शराब को नष्ट किया है । उत्पाद कार्यालय परिसर में  इस दौरान वरीय अधिकारी मौजूद रहे। जप्त किए गए शराब को जेसीबी के सहारे से नष्ट किया गया ।

उत्पाद विभाग द्वारा बताया गया कि यह शराब समय-समय पर तस्करों द्वारा अवैध रूप से लाए जाने के दौरान जप्त किया गया था । नष्ट किए गए शराब में 2853 लीटर महुआ ,1038 लीटर देसी ,67 .500 लीटर बियर,1 हजार 465 लीटर विदेशी शराब थे।  कोर्ट के आदेश से नष्ट किया गया पूरी कार्यवाही का वीडियो रिकॉर्डिंग भी किया गया






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






NawadaNews:हजारों लीटर देसी विदेशी और चुलाई शराब को किया गया विनष्ट

error: Content is protected !!