दुस्साहस !मांगने गए मजदूरी मिली पिटाई, पिटाई से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में करवाया गया भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद के साथ केतन कुमार

नवादा जिला के कादिरगंज ओ पी के शाहपुरा गांव में मजदूरी मांगने गए युवकों की पिटाई का मामला सामने आया है। गांव के लेबर सप्लायर नंदू चौहान संजय चौहान और पप्पू चौहान पर पिटाई का आरोप लगा है और कारवाई की मांग की जा रही है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक नारदीगंज थाना के कहुआरा गांव निवासी लालजीत मांझी ,मुन्ना मांझी ,रानी देवी सहित पांच लोगों को लेबर सप्लायर नंदू चौहान, संजय चौहान और पप्पू चौहान ने ईट भट्ठा पर काम करने के लिए बाहर भेजा था ।

जो कि 6 महीना के बाद बरसात के कारण काम से वापस आ गए।पीड़ितो ने बताया की बरसात शुरू होते ही सभी घर वापस आ गए। उधर लेबर सप्लायर ने सभी का पैसा अपने पास रख लिया और घर पहुंचने के बाद भुगतान करने का वादा किया ।सभी मजदूर चार बार ठेकेदार के घर पर पैसा मांगने के लिए गए ।लेकिन ठेकेदार पैसा देने में आनाकानी करता रहा ।अंत में विश्वकर्मा पूजा के दिन 17 सितंबर यानी आज भुगतान के लिए अपने घर पर ठेकेदार ने बुलाया था।






जिसके बाद आज पांचों मजदूर मजदूरी का रुपया लेने लाने उसके गांव सहजपुरा पहुंचे थे। परंतु मजदूरी मिलने के बजाय सभी को पिटाई मिली ।मजदूरी मांगने पर ठेकेदारों ने पांचो मजदूरों के पिटाई कर दी ।जिसमें से घायल हो गए तीनों घायल मजदूर लालजीत मांगे ,मुन्ना मांगे और रानी देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।लेबर सप्लायर मजदूरों को बाहर ले जाकर मजदूरी नहीं देते यह आम शिकायत है ।

सरकार ने इसके लिए कड़े कानून बना रखे हैं, अग्रिम राशि देने के बाद ही रजिस्टर्ड ठेकेदार ही मजदूरों को बाहर काम पर भेजने का अधिकार रखते हैं परंतु श्रम विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर अवैध रूप से मजदूरों को बिना किसी वैध दस्तावेज के ठेकेदार काम पर भेजने का काम करते हैं ।स्थानीय लोगो की मांग है कि ऐसे ठेकेदार के खिलाफ श्रम विभाग को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

दुस्साहस !मांगने गए मजदूरी मिली पिटाई, पिटाई से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में करवाया गया भर्ती

error: Content is protected !!