खोरीबाड़ी : पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजसेवी ठाकुर पंचानन बर्मा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भाजपा खोरीबाड़ी-बुढागंज मंडल की ओर से गुरुवार को समाजसेवी ठाकुर पंचानन बर्मा की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम के तहत दोहागुड़ी स्थित पंचानन मोड़ पर स्थापित ठाकुर पंचानन बर्मा की प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनके सामाजिक कार्य को याद किया गया और उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पंचानन वर्मा की उपलब्धि एवं जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । मौके पर नेशनल काउंसिल के सदस्य गणेश चंद्र देवनाथ ने पंचानन बर्मा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह उत्तरबंग के मार्ग दर्शक थे एवं राजवंशी समाज में वह ठाकुर पंचानन के तौर पार जाने जाते थे।

उनका आदर्श व आंदोलन की वजह से राजवंशी समाज को एक जगह मिली है। इस मौके पर गणेश चन्द्र देवनाथ, खोरीबाड़ी-बुढागंज मंडल उपाध्यक्ष अरुण दास, खोरीबाड़ी-बुढागंज मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष तरुण सिंह, किसान मोर्चा के अध्यक्ष प्रदीप बर्मन व संतोष जायसवाल सहित अन्य उपस्थित थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

[the_ad id="71031"]

खोरीबाड़ी : पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजसेवी ठाकुर पंचानन बर्मा

error: Content is protected !!