धार्मिक भावनाएं आहत करने और दंगा भड़काने की धारा के तहत दर्ज हुई है एफआईआर
लखनऊ में ब्राह्मणों के खिलाफ दिया था विवादित बयान
देश /एजेंसी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.गौरतलब हो की नंद कुमार बघेल ने ब्राह्मण समाज को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. इससे ब्राह्मण समाज का गुस्सा फूट पड़ा है.ब्राम्हण समाज द्वारा बघेल के खिलाफ कई जगह प्रदर्शन कर लोगो ने कार्रवाई की मांग की ।बाद में पुलिस को छत्तीसगढ़ के सीएम के पिता के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज करनी पड़ी. मुख्यमंत्री ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि उनके 86 साल के पिता कानून के ऊपर नहीं है. उनके कथित बयान को लेकर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी. श्री बघेल ने स्पष्ट कहा कि शुरू से ही उनके अपने पिता से वैचारिक मतभेद रहे हैं।
उन्होने कहा एक पुत्र के रूप में वह अपने पिता का सम्मान करते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के रूप में वही करेंगे, जो सूबे के लिए उचित हो. कानून सभी के लिए बराबर है. कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, भले वो शख्स उनका पिता ही क्यों न हो. सीएम ने कहा की
राज्य के मुख्यमंत्री होने के नाते उनकी गलती को माफ नहीं किया जा सकता.गौरतलब हो की शनिवार को रायगढ़ जिले में ब्राह्मण समाज के लोगों ने नंद कुमार बघेल का पुतला फूंका और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए सिटी कोतवाली का घेराव भी किया था ।रविवार को सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर हजारों लोगों ने ट्वीट कर नंद कुमार बघेल के गिरफ्तारी की मांग करते देखे गए ।यूजर्स का कहना है की जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक शांत नहीं बैठेंगे ।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- किशनगंज में युवक की पिटाई से हुई मौत मामले में सात लोगों को किया गया गिरफ्तारमंगलवार को उग्र ग्रामीणों ने युवक की पीट पीटकर की थी हत्या मृतक की पत्नी के बयान पर बहादुरगंज थाने में 19 नामजद और 20 से 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई … Read more
- लापता नाबालिग लड़की पटना से हुई बरामदकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के खगड़ा के पास से लापता 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को पुलिस ने पटना से बरामद कर लिया है।मामले में नाबालिग लड़की के परिजन ने मंगलवार को सदर थाने में … Read more
- डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय में आयोजित 15 दिवसीय आवासीय कोर्स का सफलतापूर्वक किया गया शुभारंभकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार पोठिया प्रखंड अंतर्गत रायपुर पंचायत के अर्राबाड़ी स्थित डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय में बुधवार को 15 दिवसीय आवासीय कोर्स सीसीआईएनएम के सातवें बैच का शुभारंभ किया गया जो कि 13 अगस्त 2025 … Read more
- मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस पर जन निर्माण केंद्र द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजनकिशनगंज/प्रतिनिधि मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के अवसर पर जन निर्माण केंद्र की पहल पर किशनगंज में हुए एक कार्यक्रम में बाल संरक्षण और बाल अधिकारों के क्षेत्र से जुड़े सभी प्रमुख हितधारक एक साथ … Read more
- दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन:30अभ्यर्थी चयनितदिघलबैंक/मुरलीधर झा प्रखंड मुख्यालय स्थित सद्भावना मंडप भवन में बुधवार को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग तथा जिला नियोजनालय, किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित … Read more
- टेढ़ागाछ में 6 अगस्त को जन आक्रोश मोटरसाइकिल रैली का होगा आयोजनटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ में बुधवार को टेढ़ागाछ से बहादुरगंज जाने वाली मुख्य सड़क को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व … Read more
- किशनगंज:बांस झाड़ से महिला का शव हुआ बरामद,जांच में जुटी पुलिसविजय कुमार साह/टेढ़ागाछ किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना अंतर्गत झाला पंचायत के चरघरिया से गम्हरिया जाने वाली मुख्यमंत्री सड़क के निकट बांस झाड़ियों में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल … Read more
- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय का किया घेराव पूर्णिया /प्रतिनिधि बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अमित मंडल के नेतृत्व में विश्वविद्यायल मे व्याप्त भ्रष्टाचार, आराजकता मारवाड़ी कॉलेज मे नामांकन के दौरान अनुसूचित जाति/जन जाति वर्ग के छात्रों व सभी वर्गो … Read more
- अखिल विश्व गायत्री परिवार धर्म तंत्र से लोक शिक्षण के तहत निस्वार्थ भाव से जनकल्याण का कार्य कर रहा है :श्यामानंद झाशिवगंज बालूवाडी बहादुरगंज में अखिल विश्व गायत्री परिवार के माध्यम से भाई हरिश्चंद्र जी की टोली के सकारात्मक प्रयास से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य भूमिका के रूप में कमलेश कुमार … Read more
- अमौर पुलिस ने शराब लोड कार को किया जब्त,तस्कर गिरफ्तारअमौर/पूर्णियां अमौर थाना क्षेत्र के पलसा चौक के 99 स्टेट हाईवे पक्की सड़क में वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने हुंडई 10 कार से सहित भारी मात्रा में विदेशी शराब को जप्त करने में … Read more
- जिला पदाधिकारी के द्वारा अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र का वितरण किया गयासंवाददाता/किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर दिवंगत कर्मी के आश्रित को सरकारी सेवा में नियुक्त … Read more
- किशनगंज:खाद्य आयोग के अध्यक्ष व नप अध्यक्ष ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यासकिशनगंज /प्रतिनिधि शहर के लाइन में वार्ड संख्या 17 से गुजरने वाली पीसीसी सड़क व नाला के निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रहलाद सरकार व नगर परिषद के अध्यक्ष … Read more
- ग्रामीणों ने युवक की पीट पीटकर की हत्या,पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को किया गिरफ्तारकिशनगंज /राजेश दुबे किशनगंज में एक युवक की पीट पीटकर हत्या किए जाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है।घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया ।मारपीट का वीडियो तेजी से … Read more
- अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2025 का आयोजन,किशनगंज से राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका कुमारी गुड्डी हुई शामिल शिक्षकों और शिक्षाविदों को मिला गौरवपूर्ण सम्मान नई दिल्ली /प्रतिनिधि मंगलवार को दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2025 का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्तर के शिक्षा सम्मेलन में देशभर से चयनित उत्कृष्ट … Read more
- टेढ़ागाछ में पीसीसी सड़क मरम्मती कार्य का जिप सदस्य खोशी देवी ने किया शुभारंभ, ग्रामीणों में हर्षकिशनगंज/विजय कुमार साह किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में रविवार को विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला परिषद सदस्या खोशी देवी ने जिला परिषद मद से स्वीकृत पीसीसी सड़क … Read more
- दीये की चिंगारी से भड़की आग, भाटटोली में एक घर जल कर खाक, तीन थानों की फायर ब्रिगेड ने पाया काबूकिशनगंज/दिघलबैंक /मो अजमल प्रखंड क्षेत्र के तुलसिया पंचायत अंतर्गत भाटटोली वार्ड संख्या 4 में रविवार की देर शाम भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इस आगलगी की चपेट में आकर जुगल ठाकुर … Read more
- SSB और दिघलबैंक पुलिस की सटीक कार्रवाई, ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तारकिशनगंज/दिघलबैंक/मो अजमल प्रखंड अंतर्गत कदम चौक के समीप एसएसबी और दिघलबैंक थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ब्राउन शुगर की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया गया। इस दौरान एक तस्कर को 132.20 … Read more
- किशनगंज में बोले तेजस्वी यादव….सुरजापुरी और शेरशाहवादी समुदाय के लोगों पर आरएसएस की बुरी नजरकोचाधामन के सुंदर बाड़ी में मिलन समारोह का हुआ आयोजन जेडीयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम और जिला परिषद सदस्य नुदरत महजबी ने थामा राजद का दामन राजेश दुबे/किशनगंज राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा … Read more
- तीन साल में ही पुल हुआ जर्जर,दुर्घटना को दे रहा है दावतठाकुरगंज/ किशनगंज/मो मुर्तुजा प्रखंड मुख्यालय से आधा दर्जन पंचायत के सैकड़ों गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क ठाकुरगंज खारुदह मार्ग मेंनिर्मित पुल जर्जर हो चुका है।मिली जानकारी के मुताबिक तीन साल पहले पुल का … Read more
- KishanganjNews:आरोपी को अदालत ने सुनाई 10 वर्ष सश्रम कारावास की सजावर्ष 2016 में एक युवक पर किया गया था जानलेवा हमला किशनगंज/प्रतिनिधि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशांत कुमार की अदालत ने शनिवार को एक मामले में अहम फैसला सुनाया।जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशांत … Read more
- किशनगंज में चौथे चरण की सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा में 3325 परीक्षार्थी हुए शामिल,675 रहें अनुपस्थितकदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा हुआ संपन्न किशनगंज/प्रतिनिधि जिला मुख्यालय के 11 केंद्रों में रविवार को केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा संचालित चौथे चरण की सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा कदाचार मुक्त सम्पन्न हुई।परीक्षा में … Read more
- जनता दल यूनाइटेड के द्वारा अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजनसंवाददाता /किशनगंज विधान सभा चुनाव नजदीक है ऐसे में सभी पार्टियों की नजर मुस्लिम वोट बैंक पर है ।मुस्लिम मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए तमाम दल जुटे हुए है। उसी क्रम … Read more
- मवेशी लोड ट्रक को पुलिस ने किया जब्त,2 गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना की पुलिस ने ब्लॉक चौक के पास 8 मवेशियों से लदा एक ट्रक जप्त किया है। मवेशियों के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। कार्रवाई रविवार की सुबह … Read more
फोटो साभार :इंटरनेट