किशनगंज/दिघलबैंक/मो अजमल
प्रखंड अंतर्गत कदम चौक के समीप एसएसबी और दिघलबैंक थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ब्राउन शुगर की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया गया। इस दौरान एक तस्कर को 132.20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद ड्रग्स के साथ एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
एसएसबी 12वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट प्रिय रंजन चकमा ने जानकारी दी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर ब्राउन शुगर को नेपाल सीमा पार ले जाने की फिराक में है। इसी सूचना के आधार पर कदम चौक के पास एसएसबी और थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी की गई।
कार्रवाई के दौरान डोरेया विजयपोखर निवासी हसनैन नामक युवक को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 132.20 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
गिरफ्तार तस्कर और जब्त ब्राउन शुगर को दिघलबैंक थाना को सौंप दिया गया है।
दिघलबैंक थाना अध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में ड्रग तस्करी के खिलाफ सतर्क निगरानी रखी जा रही है। इस कार्रवाई में थाना अध्यक्ष बिपिन सिंह, मदेश्वर कुमार, एसएसबी के सहायक कमांडेंट प्रिय रंजन चकमा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
पुलिस व एसएसबी की टीम ने बताया कि सीमाई इलाकों में अवैध तस्करी पर रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।