पूर्णिया /प्रतिनिधि
बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अमित मंडल के नेतृत्व में विश्वविद्यायल मे व्याप्त भ्रष्टाचार, आराजकता मारवाड़ी कॉलेज मे नामांकन के दौरान अनुसूचित जाति/जन जाति वर्ग के छात्रों व सभी वर्गो के छात्राओं से की गई अवैध वसूली और उनके साथ किये गए अभद्र व्यवहार, एवं कई अन्य छात्र हित के मुद्दों को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के कैम्पस मे विरोध प्रदर्शन किया गया।
विरोध प्रदर्शन मे परिषद कार्यकर्ताओ ने एक स्वर मे कहा की किशनगंज मारवाड़ी कॉलेज मे अवैध वसूली करने के जो भी दोषी है उसपर तुरंत कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाय।कुलपति विवेकानंद सिन्हा द्वारा परिषद कार्यकर्ताओ को समझाते हुए विरोध प्रदर्शन खत्म कर सिनेट हॉल मे बैठ कर बात करने को कहा गया।
काफी मान मनोव्वल के बाद परिषद कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन खत्म कर कुलपति संग बैठ कर बात करने को तैयार हुए।
सिनेट हॉल मे एक ही मुद्दा पर जोर दिया गया की जब पैसा उगाही करते हुए वीडियो क्लीप वायरल है फिर भी मारवारी कॉलेज के प्रधानाचार्य संजीवा कुमार और उसमे संलिप्त पदाधिकारियों पर अभी तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई!क्यों विश्वविद्यालय प्रशाशन दोषियों को बचाना चाहता है।
छात्र नेताओं ने कहा कि प्रधानाचार्य संजीव कुमार पर पहले भी भ्रष्टाचार का आरोप लग चुका है और कई महीने उन्हें निलंबित भी किया गया है, फिर भी प्रधानाचार्य संजीव कुमार पर कार्यवाही नहीं होना यह छात्र -छात्रों के साथ अन्याय है ।
कर्यकर्ताओ के आक्रोश के बाद कुलपति विवेकानंद सिन्हा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओ को कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया विरोध प्रदर्शन मे मुख्य रूप से प्रदेश सह मंत्री विनय कुमार विभाग संयोजक अमित मंडल विभाग संयोजन नीतीश कुमार जिला शिवगंज दीपक चौहान, विश्वविद्यालय संयुक्त सचिव एंजेल कुमार जिला सहसंयोजक सोमु कुमार श्रीकांत विजय कुमार कॉलेज मंत्री अंकित सिंह उदय कर्मकार निशु मोदक पूर्व छात्र संघ सचिव अंकुश राज मीडिया प्रभारी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।