तीन साल में ही पुल हुआ जर्जर,दुर्घटना को दे रहा है दावत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ठाकुरगंज/ किशनगंज/मो मुर्तुजा

प्रखंड मुख्यालय से आधा दर्जन पंचायत के सैकड़ों गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क ठाकुरगंज खारुदह मार्ग में
निर्मित पुल जर्जर हो चुका है।मिली जानकारी के मुताबिक तीन साल पहले पुल का निर्माण हुआ था जो कि जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है।

ठाकुरगंज खारुदह मार्ग के जिरनगच्छ पंचायत के निचितपुर गांव स्थित मैगल नदी पर बीते तीन वर्ष पुर्व आर सी सी ब्रिज का निर्माण लगभग 1 करोड़ 92 लाख की राशि से हुआ था।

स्थानीय ग्रामीण डाक्टर आलीम,शाहीद अनवर, मोहम्मद सैदुल, अब्दुल्ला,मो नसीम, नजरुल हक, मोहम्मद तनवीर,फरीद आलम, राजु कुमार राय,वशी असगर,सफीक आलम, मोहम्मद जफीर ,निर्मल कुमार गणेश, प्रवीण कुमार, वार्ड सदस्य मोहम्मद कुद्दुस,मो सुबहान, इफ्तेखार आलाम ने बताया की उक्त जगह पर पुल किशनगंज के संवेदक बोलबम कंस्ट्रक्शन के द्वारा निर्माण कराया गया था ब्रिज में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया जो महज तीन वर्ष के अन्दर ही जर्जर हालत में पहुंच चुका हैं।

इस वर्ष के मध्यम बरसात में ही पुल पर आम लोगों का चलना भी मुश्किल हो गया है।वहीं ग्रामीणों ने यह भी बताया की उक्त पुल निर्माण के बाद पुल के दोनों तरफ के एप्रोच को संवेदक ने ऐसे ही छोड़ दिया था ।

जिस्से आए दिन उक्त पुल के जर्जर एप्रोच पर सड़क दुर्घटना होना आम बात हो गया हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया की इसी नव‌‌ निर्मित ब्रिज में एक डंपर की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों का मौत हो गई थी।

जो अब भी लोगों के दिलों दिमाग में बसा हुआ है उक्त सड़क दुर्घटना को याद कर दिल दहल जाता है। कुछ लोगों ने बताया की ठाकुरगंज से खारुदह के बीच बने सभी ब्रिज का एप्रोच का स्तिथि काफी खराब हो चुका है।

उनमें से छैतल पंचायत के दोगच्छी हाट के समीप एवं दुधओंटी पंचायत के घस्सीकुड़ा हाट एंव‌ खानका मदरसा के समीप बने आरसीसी ब्रिज, जिरनगच्छ पंचायत के कटहलबाड़ी एवं निचितपुर गांव के मैगल नदी पर उच्च स्तरीय पुल एवं एप्रोच का स्तिथि काफी दयनीय हैं। इस संबंध में जब ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल किशनगंज 2 सहायक अभियंता से बात करने पर उन्होंने कहां की उक्त पुल खराब स्थिति का खबर मिली हैं बहुत जल्द पुल का स्थलीय निरीक्षण कर‌ जर्जर एप्रोच एंव पुल को दुरुस्त कर दिया जाएगा।

Leave a comment

तीन साल में ही पुल हुआ जर्जर,दुर्घटना को दे रहा है दावत

error: Content is protected !!