मवेशी लोड ट्रक को पुलिस ने किया जब्त,2 गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

सदर थाना की पुलिस ने ब्लॉक चौक के पास 8 मवेशियों से लदा एक ट्रक जप्त किया है। मवेशियों के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। कार्रवाई रविवार की सुबह को की गई। हिरासत में लिया गया व्यक्ति शाकिब व वारिस अररिया जिले का रहने वाला है।जप्त मवेशी मिनी ट्रक में ले जाया जा रहा था। पुलिस को ट्रक पर लोड कर मवेशी ले जाए जाने की सूचना मिली थी।सूचना पर जांच की गई।तभी मिनी ट्रक ब्लॉक चौक रोड से आगे बढ़ रही थी।जिसे रूकवाकर तलाशी ली गई।

ट्रकों में मवेशी बरामद किया गया।मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी की ट्रक में मवेशियों को भरकर अवैध तरीके से दूसरी जगह ले जाया जा रहा है। मवेशियों को अररिया की ओर से लाया जा रहा था।जिसे किशनगंज में ही कही उतारे जाने की बात बताई जा रही है। एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने बताया कि प्रथमद्रष्टया मवेशियों को अवैध तरीके से ले जाए जाने की बात सामने आ रही है।मवेशियों को किसके पास ले जाया जा रहा था।

किशनगंज जिले से किसके संरक्षण में पास करवाया जा रहा था।यह जांच की जा रही है।जांच के बाद जिन लोगों के भी नाम सामने आयेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को अवैध रूप से मवेशी ले जाए जाने की सूचना मिली थी।

पुलिस ने तत्परता के साथ मामले की जांच शुरू की और ब्लॉक चौक रोड पर पहुंचकर ट्रक को रोका गया। तलाशी के दौरान मिनी ट्रक में मवेशी बरामद किया गया।


हिरासत में लिए गए व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं मवेशियों के कान के पास एक टैग भी लगा हुआ था।जब्त किए गए मवेशियों को सदर थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है।

Leave a comment

मवेशी लोड ट्रक को पुलिस ने किया जब्त,2 गिरफ्तार

error: Content is protected !!