दीये की चिंगारी से भड़की आग, भाटटोली में एक घर जल कर खाक, तीन थानों की फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/दिघलबैंक /मो अजमल

प्रखंड क्षेत्र के तुलसिया पंचायत अंतर्गत भाटटोली वार्ड संख्या 4 में रविवार की देर शाम भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इस आगलगी की चपेट में आकर जुगल ठाकुर का पूरा घर जलकर राख हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घर में रखा सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया, जिससे लाखों रुपये की क्षति होने की बात कही जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संध्या वेला में पूजा-पाठ के दौरान दीया जलाया गया था। इसी दीया से निकली चिंगारी पास में रखे जलावन सामग्री में सुलग गई, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

घटना की सूचना मिलते ही दिघलबैंक, बहादुरगंज और गंधर्वडांगा थाना से अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों और स्थानीय ग्रामीणों के अथक प्रयासों के बाद घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। यदि समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचती, तो आग आसपास के अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी।

सोमवार की सुबह तुलसिया पंचायत के राजस्व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को अविलंब राहत राशि उपलब्ध कराई जाए और इस प्रकार की घटनाओं से बचाव के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाए।

Leave a comment

दीये की चिंगारी से भड़की आग, भाटटोली में एक घर जल कर खाक, तीन थानों की फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

error: Content is protected !!