जनता दल यूनाइटेड के द्वारा अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता /किशनगंज

विधान सभा चुनाव नजदीक है ऐसे में सभी पार्टियों की नजर मुस्लिम वोट बैंक पर है ।मुस्लिम मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए तमाम दल जुटे हुए है। उसी क्रम में रविवार को शहर के सम्राट अशोक भवन में जनता दल यूनाइटेड के द्वारा अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमीर मिन्हाज ने की।इस मौके पर पूर्व मंत्री नौशाद आलम,मेजर इक़बाल खान, शगुफ्ता अजीम , शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन इरशाद अली सहित अन्य वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सरकार द्वारा किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों से सभी को अवगत करवाया ।

वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के उत्थान, सशक्तिकरण और भागीदारी के लिए जो ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, वे सराहनीय हैं।नेताओ ने जेडीयू कार्यकर्ताओं से विधान सभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने की अपील की ।

इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष फैसल अहमद, नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान,बुलंद अख्तर हाशमी,रियाज अहमद,जानकी सिन्हा, एहतेशाम अंजुम, फातमा बेगम, कश्मीरी बेगम, रानी मंडल, शशिभूषण, दानिश इकबाल ,सुजीत कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a comment

जनता दल यूनाइटेड के द्वारा अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

error: Content is protected !!