किशनगंज :झुनकी मुशहरा पंचायत के कटाव पीड़ितो के बीच प्लास्टिक का किया गया वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ में गुरुवार को झुनकी मुशहरा पंचायत के वार्ड नंबर 1 अंतर्गत धापर टोला एवं आशा बस्ती के 14 पीड़ित परिवारों को प्लास्टिक वितरण किया गया। राजस्व कर्मचारी कृष्ण मोहन राय ने बताया झुनकी मुशहरा पंचायत के धापर टोला एवं आशा के 14 पीड़ित परिवारों के बीच प्लास्टिक वितरण किया गया है।

ज्ञात हो कि इस वर्ष रेतुआ नदी में भीषण कटाव चल रही है।विगत दिनों में आधा दर्जन से अधिक गाँव के दर्जनों घर नदी में कट कर विलीन हो गया है।विस्थापित परिवारों को सरकारी सहायता नहीं मिल रही है।नदी के कटाव से पीड़ित परिवारों को जहाँ पुनर्वास की जरूरत है,वहाँ पीड़ित परिवारों को प्रशासन द्वारा केवल प्लास्टिक देकर विदा कर दिया जाता है।जिससे कटाव पीड़ितो में नाराजगी देखी जा रही है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

किशनगंज :झुनकी मुशहरा पंचायत के कटाव पीड़ितो के बीच प्लास्टिक का किया गया वितरण

error: Content is protected !!