किशनगंज :विद्यालय शिक्षा समिति के गठन में ग्रामीणों को नहीं बुलाए जाने से नाराज़ ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पहाड़कट्टा (किशनगंज)/इरफान

पहाड़कट्टा थाना अन्तर्गत में दामालबाड़ी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में नए शिक्षा समिति का गठन प्रधान शिक्षक अब्दुल कलाम के नेतृत्व में किया गया। जिसे लेकर जहांगीरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 के ग्रामीण सहित विद्यालय के भूमिदाताओ ने विद्यालय के प्रधान अध्यापक अब्दुल कलाम पर आरोप लगाया है कि श्री कलम द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति की गठन की सूचना नहीं कि गई है और हम लोग जब विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय से यह कहकर भगा दिया गया कि आप लोगों का विद्यालय शिक्षा समिति के गठन पर कोई अधिकार नहीं ओर आप लोग पोषक क्षेत्र से बहार है।






ग्रामीम महबूब आलम,मोहिब आलम,अरफ़ात आलम,मो.सादिक आदि ने बताया कि इससे पहले इसी विद्यालय के पोषक क्षेत्र के तहत आते रहे। इस प्रकार दजनों ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर शिकायत दर्ज की है एवं कारवाई की मांग की है। इस पूरे मामले को लेकर प्रधान अध्यापक अब्दुल कलाम ने बताया की जहांगीरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 के तहत तत्काल विद्यालय नहीं रहने कारण पोषक क्षेत्र में आता था। वर्तमान में वार्ड संख्या 11 में प्राथमिक विद्यालय का संचालन हो रहा है। जहाँ तक विद्यालय से भगाए जाने का बात है। यह आरोप गलत ओर निराधार है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

किशनगंज :विद्यालय शिक्षा समिति के गठन में ग्रामीणों को नहीं बुलाए जाने से नाराज़ ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

error: Content is protected !!