किशनगंज :कटाव की चपेट में आए टेढ़ागाछ गर्राटोली गांव का विधायक ने लिया जायजा ,कटाव निरोधी कार्य करवाने का दिया निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत मटियारी पंचायत स्थित गर्राटोली गांव कनकई नदी के कटाव के जद में है।अगर वक्त रहते गाँवों को बचाने का काम नहीं हुआ तो दर्जनों गांव कनकई नदी में विलीन होने की संभावना है।स्थानीय विधायक अंजार नईमी गर्राटोली डुमरिया पहूँचकर ग्रामीणों की समस्या को सुना और कनकई नदी के कटा्व क्षेत्रों का मुयाना कर मौके पर हीं आपदा प्रबंधन के अधिकारियों से बात कर कटावरोधी कार्य करने का काम का आदेश दिया है।






ज्ञांत हो की पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से कनकई नदी अपनी धारा को बदलकर पुनः अपने पुराने धारा होकर बहने लगी है। तटीय इलाकों के ग्रामीण कनकई नदी के कहर से परेशान हैं। बताते चलें कि कनकई नदी टेढ़ागाछ प्रखंड के वेलागुड़ी डुमरिया के समीप कनकई नदी की धारा बदलने का ट्रेंड एक बार फिर से देखा जा रहा है। अगर ऐसा हुआ तो नदी सीधे डुमरिया, गर्राटोली, सुंदरबाड़ी, मटियारी हाट, कुर्राटोली, मालीटोला, बाभनटोली, सिरनिया निरनियां, बलुआडांगी, बांसवाड़ी आदि दर्जनों गांवों पर प्रहार करेगी। इससे भारी नुकसान की संभावना का अंदेशा इस क्षेत्र के लोगों को सता रहा है।

नदी की धारा बदलने का ट्रेंड की सूचना पर जल निस्सरण विभाग के लोग भी हरकत में आए हैं। इससे पूर्व भी 2020 में कनकई नदी ने पत्थरघट्टी में छोटी धारा में मिलकर अपनी धारा बदल ली थी। कनकई नदी पुनः एक बार वेलागुड़ी के पास अपनी धारा बदल चुकी है। इस मौके पर मटियारी व डाकपोखर पंचायत के जन प्रतिनिधि सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अपनी पीड़ा को लेकर मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :कटाव की चपेट में आए टेढ़ागाछ गर्राटोली गांव का विधायक ने लिया जायजा ,कटाव निरोधी कार्य करवाने का दिया निर्देश

error: Content is protected !!