किशनगंज :सोमवार को बिहार विशेष सर्वेक्षण हेतु कस्बा कालियागंज में होगा आम सभा का आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनांज /प्रतिनिधि

मंगलवार को पोठिया के मिर्जापुर पंचायत में किया जाएगा आम सभा का आयोजन

जिले में विशेष भू सर्वेक्षण हेतु आम सभा का आयोजन कर ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य लगातार किया जा रहा है ।उसी क्रम में पोठिया अंचल अंतर्गत कस्बा कलियागंज कचहरी भवन में कुल 04 राजस्व ग्राम यथा तैयबपुर (85) , कस्बा कलिया गंज(87) , सेठाबारी(152) ,चिचुआ बारी(86) के लिए सोमवार को  10:00 बजे  से आम सभा का आयोजन किया जाएगा। वहीं  अपराह्न 02:00 बजे से बुढनई पंचायत भवन में कुल 04 राजस्व ग्राम यथा बुढ़नई(79) , चोरागद्दी(157) ,गलगलिया(153) , सोहागी(158) के लिए आम सभा का आयोजन किया जाएगा। 






ASO राजीव कुमार ने बताया की इस ग्राम सभा में बिहार विशेष सर्वेक्षण से संबंधित सभी जानकारियां रैयतों को दी जाएंगी, ताकि रैयत इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। जिसमें सभी राजस्व ग्राम से संबंधित विशेष सर्वेक्षण अमीन और कानूनगो की भी उपस्थित होगी।शिविर का आयोजन सहायक बंदोबस्त पदाधिकरी श्री राजीव कुमार की अध्यक्षता में  किया जाएगा। वहीं मंगलवार को पोठिया प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत में 9 राजस्व ग्राम हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन होगा । जिसमे पकमोलना (93)पक्कमोलना(94) 3.पक्कमोलना(114) 4. मिर्जापुर(113) 5.वीरपुर(90) 6.वीरपुर(91) 7. माखनपोखर(89) 8.मुसलदांगा(92) 9.पोखरिया(122) शामिल हैं ।मालूम हो की 10:00 बजे  से आम सभा का आयोजन किया जाएगा। इस ग्राम सभा में बिहार विशेष सर्वेक्षण से संबंधित सभी जानकारियां रैयतों को दी जाएंगी, ताकि रैयत इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। जिसमें सभी राजस्व ग्राम से संबंधित विशेष सर्वेक्षण अमीन और कानूनगो की भी उपस्थित होगी। और सहायक बंदोबस्त पदाधिकरी श्री राजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। श्री कुमार ने पंचायत के तमाम जनप्रतिनिधियों से आम सभा को सफल बनाने हेतु अपील की है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




[the_ad id="71031"]

किशनगंज :सोमवार को बिहार विशेष सर्वेक्षण हेतु कस्बा कालियागंज में होगा आम सभा का आयोजन

error: Content is protected !!