किशनगंज :हत्याकांड मामले में नामजद आरोपी को बहादुरगंज पुलिस ने बगीचा हाट से गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया हैबहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बगीचा हाट में दिनांक 17/07/20 को आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटित हुई थी।जिस क्रम में मारपीट के दौरान इमाजुद्दीन(70वर्षीय) पिता स्व लाल अली साकिन भाटी चंदवार को गहरी चोट लगी थी।जिसे इलाज हेतु किशनगंज एमजीएम पुलिस के द्वारा ले जाया गया था।वहीं इलाज के क्रम में इमाजुद्दीन की मौत हो गई थी।






मृतक इमाजुद्दीन ने घायलावस्था में पुलिस को दिए फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में 09 लोगों को नामजद आरोपी बनाया था।
वहीं घटना के पश्चात पुलिस के द्वारा नामजद 09 में से 04 आरोपी को पूर्व में ही जेल भेज दिया गया था एवम अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।इसी कड़ी में मामले के नामजद फरार चल रहे आरोपी नोमान आलम पिता तमिजुद्दीन बगीचा निवासी के घर में आने की सूचना पुलिस को मिली।वहीं पुलिस दल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को बगीचा हाट से गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का कार्य किया गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज :हत्याकांड मामले में नामजद आरोपी को बहादुरगंज पुलिस ने बगीचा हाट से गिरफ्तार कर भेजा जेल