भारत : कोरोना के 25 हजार से अधिक नए मरीज मिले, रिकवरी रेट पहुंचीं 97.51%

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली :देश में कोरोना के मामलो में लगातार कमी आ रही है ।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया की पिछले 24 घंटों में 25,166 नए मरीज मिले है ।मालूम हो कि देश में 154 दोनों बाद सबसे कम मरीज मिले है। 
जिसके बाद सक्रिय मामले घटकर 3,69,846 रह गए हैं।वहीं वर्तमान में  रिकवरी रेट 97.51% है।

आईसीएमआर द्वारा बताया गया की भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,63,985 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 49,66,29,524 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं ।देश में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है और टीकाकरण का आंकड़ा 55,05,20,038 पहुंच चुका है।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया की सोमवार को वैक्सीन की 77,02,524 डोज़ लगाई गईं ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




[the_ad id="71031"]

भारत : कोरोना के 25 हजार से अधिक नए मरीज मिले, रिकवरी रेट पहुंचीं 97.51%

error: Content is protected !!