दिल्ली: 1986 बैच के आईसीएएस अधिकारी श्री दीपक दास ने लेखा महानियंत्रक के रूप में पदभार किया ग्रहण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

श्री दीपक दास ने आज लेखा महानियंत्रक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। मालूम हो की श्री दास लेखा महानियंत्रक (सीजीए) का पदभार संभालने वाले 25वें अधिकारी हैं।बता दे की की श्री दीपक दास 1986 बैच के भारतीय सिविल लेखा सेवा (आईसीएएस) अधिकारी हैं। उन्‍हें भारत सरकार द्वारा 1 अगस्त, 2021 से वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग में लेखा महानियंत्रक (सीजीए) के रूप में नियुक्त किया गया है।






वित्त मंत्रालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि श्री दास ने अपने 35 वर्षों के लंबे करियर के दौरान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण एवं वन, उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग और भारी उद्योग, वाणिज्य एवं कपड़ा, कृषि एवं किसान कल्याण, सड़क परिवहन, राजमार्ग, नौवहन, गृह जैसे मंत्रालयों और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड में विभिन्न स्तरों पर महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। श्री दास भारतीय सिविल लेखा सेवा की प्रशिक्षण अकादमी इंस्‍टीट्यूट ऑफ गवर्नमेंट अकाउंट्स एंड फाइनैंस (आईएनजीएएफ) के निदेशक भी रहे हैं।






वहीं उन्होने भारत सरकार में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए महत्वपूर्ण विभागों को संभाला है। वहां उन्होंने रक्षा मंत्रालय में उप सचिव के साथ-साथ निदेशक के पद पर कार्य किया है। इसके अलावा उनहोंने पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय के भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण में सदस्य (वित्त) के तौर पर भी कार्य किया है।
सीजीए का कार्यभार संभालने से पहले श्री दास ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड में प्रधान मुख्य लेखा नियंत्रक के रूप में कार्य किया है। वहां प्रत्यक्ष कर संग्रह, रिपोर्टिंग और रसीद लेखांकन से संबंधित तकनीकी से संचालित कई महत्वपूर्ण पहले में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।श्री दास दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज के पूर्व छात्र हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




दिल्ली: 1986 बैच के आईसीएएस अधिकारी श्री दीपक दास ने लेखा महानियंत्रक के रूप में पदभार किया ग्रहण

error: Content is protected !!