Bihar News : भारत नेपाल सीमा पर तैनात SSB फतेहपुर के जवानों द्वारा भारी मात्रा में तस्करी के सामान के साथ दो तस्करों को किया गया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

भारत नेपाल सीमा पर तैनात SSB के जवानों द्वारा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है ।जिसमें ssb को बड़ी सफलता भी हासिल हो रही है ।

मालूम हो कि SSB 12 वीं बटालियन के जवानों के द्वारा बड़ी मात्रा में तस्करी के सामान के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है । SSB के एएसआई केवल राज ने बताया कि फतेहपुर बीओपी के जवानों द्वारा सीमा क्षेत्र में गश्ती के दौरान यह सफलता मिली है । SSB के द्वारा 120 पीस रेड बुल एनर्जी ड्रिंक, 150 केजी चीनी एवं 12 सौ खैनी जप्त किया गया है साथ ही तस्करों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे दो साइकिल की जप्ती भी की गई है ।वहीं दो तस्कर मुकेश चौधरी एवं विजय महतो को हिरासत में लिया गया है ।इनमें से विजय महतो नेपाली नागरिक है । इस कारवाई में एसएसबी के कई जवान शामिल रहे है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :






Bihar News : भारत नेपाल सीमा पर तैनात SSB फतेहपुर के जवानों द्वारा भारी मात्रा में तस्करी के सामान के साथ दो तस्करों को किया गया गिरफ्तार