टोक्यो ओलंपिक का हुआ आगाज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री को दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर कर रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन

बहुप्रतीक्षित टोक्यो ओलंपिक का आगाज हो चुका है । ओलंपिक को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल बना हुआ है और सभी लोग भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर रहे हैं । बता दे कि उद्घाटन सत्र में भारतीय दल की अगुवाई मुक्केबाज मैरी कॉम और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह करने वाले हैं ।  वही ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कर रहे हैं उनके साथ कई पूर्व खिलाड़ी भी मौजूद हैं ।






श्री ठाकुर ने कहा कि हम सभी भारतीय हैं खिलाड़ियों के साथ हैं और हमारे खिलाड़ी देश का नाम जरूर रोशन करेंगे ।उन्होने कहा ओलंपिक के लिए सभी खिलाड़ियों को हर तरह से सपोर्ट किया गया है, 127 एथलीटों के साथ 130 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाएं हैं ।


वही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और जापान को टोक्यो ओलंपिक 2020 और पैरालंपिक के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस ओलंपिक में हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों द्वारा किए जाने वाले असाधारण प्रदर्शन के लिए आशान्वित हैं!”






आज की अन्य खबरें पढ़े :




टोक्यो ओलंपिक का हुआ आगाज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री को दी बधाई