भारत नेपाल सीमा : एसएसबी जवानों ने 75 बोतल स्लाइन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

भारत नेपाल की सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 12 वीं बटालियन ए कंपनी मोहामारी की सीमा चौकी कजला बीओपी के जवानों ने 75 बोतल स्लाइन के साथ एक तस्करी के आरोपी को पकड़ा है। साथ ही आरोपी के पास से जवानों ने तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक को भी जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार आरोपी बाइक से स्लाइन की बोतलों को कार्टून में भर कर भारतीय क्षेत्र से नेपाल ले जाने की कोशिश कर रहा था तभी जवानों ने सीमा से 100 मीटर भारतीय क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए मौके से उसे धर दबोच लिया।






जानकारी देते हुए कंपनी कमांडर असिस्टेंड कमांडेंट दीपक कुमार मीणा ने बताया कि सोमवार देर शाम कजला बीओपी के जवान बॉडर पीलर संख्या 132 के समीप नाका गश्ती कर रहें थे।
करीब सवां आठ बजे के करीब एक व्यक्ति बाइक में समानों से भरें कार्टून को लेकर नेपाल की ओर जाने की कोशिश कर रहा था। जिसे देख जवानों ने कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को बाइक के साथ पकड़ लिया। जिसके पास से कंपाउंड सोडियम लैक्टेट इंजेक्शन आरएल की 75 बोतल बरामद किया गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान 38 वर्षीय सहारूल हक खरवालटोला धनतोला निवासी के रूप में की गयी है। जब्त स्लाइन ओर बाइक को कस्टम के हवाले कर दिया गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

भारत नेपाल सीमा : एसएसबी जवानों ने 75 बोतल स्लाइन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!