बिहार :लगातार बारिश से नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी ,प.चंपारण के कई गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क भंग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बेतिया /संवादाता 


बिहार में लगातार बारिश से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है ।सूबे के कई जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है।लगातार बारिश से गंडक , गंगा ,कोशी सहित कई नदियां उफान पर है ।सूबे के प•चम्पारण के लौरिया-नरकटियागंज ,लौरिया-रामनगर ,नरकटियागंज-बेतिया ,नरकटियागंज-बलथर ,बलथर-बेतिया मुख्य पथ पर बाढ का पानी चढ गया है। जिससे लोगो को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है ।दर्जनो पंचायतो का प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया है।






वही लौरिया में सैकड़ों सब्जी विक्रेताओं कादुकान बह गया है। जानकारी के मुताबिक आज वाल्मीकि गंडक बराज से 3 बजे तक दो लाख 15हजार 500 क्यूसेक पानी फिर अप स्ट्रीम से लो स्ट्रीम मे गंडक नदी में पहुंचा है ।स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन से अभी तक कोई सहयोग नहीं मिला है ,लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे है ।किसानों का कहना है कि धान का बिचड़ा पूरी तरह बर्बाद हो गया है सरकार अगर मदद नहीं करेगी तो पूरे साल भुखमरी की स्थिति रहेगी ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :






बिहार :लगातार बारिश से नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी ,प.चंपारण के कई गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क भंग

error: Content is protected !!