दिल्ली :राहुल गांधी पर बीजेपी का पलटवार,बोले गौरव भाटिया, असल में ये कांग्रेस है, भ्रष्टाचार के ऑक्सीजन से ही कांग्रेस के फेफड़े फूलते हैं

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली :कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा वैक्सीन पर सवाल उठाए जाने के बाद बीजेपी ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है ।बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने पत्रकार वार्ता कर राहुल गांधी पर जम कर निशाना साधते हुए कहा कि जहां श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार वैक्सीन के रूप में सुरक्षा कवच दे रही है।वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल हैं, जो नहीं चाहते कि भारत कोविड को परास्त करे।






श्री भाटिया ने कहा राहुल गांधी जी ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा है- ‘जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं।’ये ट्वीट देखकर देशवासियों को बहुत ही दुख होगा।उन्होंने कहा कि जो टीकाकरण के आंकड़ें हैं ये बताते हैं कि केंद्र सरकार ने युद्धस्तर पर टीकाकरण  अभियान चलाया है।श्री भाटिया ने कहा केंद्र सरकार ने जनता को टीके के रूप में सुरक्षा कवच दिया है।आने वाले समय में टीकाकरण अभियान में और तेजी आएगी।भारत सरकार की ये प्रतिबदधता है कि दिसंबर 2021 तक हर नागरिक तक टीका पहुंचे। 216 करोड़ टीकों तक तब तक उत्पादन होगा।उन्होंने कहा कांग्रेस शासित राज्य में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भ्रष्टाचार किया जा रहा है।






एक प्रतिष्ठित अखबार के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर के बाद राजस्थान सरकार ने 20,000 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर खरीदे।जिसमें 1,300 कॉन्संट्रेटर अस्पतालों में लगाने की स्थिति में ही नहीं थे।श्री भाटिया ने कहा महाराष्ट्र में घोषित वसूली सरकार है।महाराष्ट्र स्टेट माइनिंग कॉर्पोरेशन ने एक टेंडर का अलॉटमेंट किया है। जिसको ये टेंडर दिया है, वो उसके योग्य ही नहीं था।कांग्रेस के नेता नाना पटोले जी कहते हैं कि भ्रष्टाचार हुआ है, तो कांग्रेस की ऐसी भी क्या मजबूरी है कि भ्रष्टाचार हो रहा है तब भी सत्ता में बने रहना है।उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि असल में ये कांग्रेस है, भ्रष्टाचार के ऑक्सीजन से ही कांग्रेस के फेफड़े फूलते हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

दिल्ली :राहुल गांधी पर बीजेपी का पलटवार,बोले गौरव भाटिया, असल में ये कांग्रेस है, भ्रष्टाचार के ऑक्सीजन से ही कांग्रेस के फेफड़े फूलते हैं

error: Content is protected !!