किशनगंज :3 जनवरी से शुरू होगा 15-18 साल के किशोरों को टीकाकरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

•1 जनवरी से कोविन पोर्टल पर करना होगा राजिस्ट्रेशन
•30 और 31 दिसंबर को जिला में चलेगा टीकाकरण मेगा अभियान

किशनगंज/प्रतिनिधि

जिले में 3 जनवरी से 15 से 18 साल के किशोरों को भी कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पंजीकरण और टीकाकरण अभियान पर दिशा निर्देशों जारी किए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी नई गाइडलाइंस के मुताबिक, 3 जनवरी से शुरू होने वाले 15-18 साल के किशोरों को टीकाकरण के लिए 2007 या उससे पहले का जन्म लिया होना अनिवार्य है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मंजर आलम ने बताया 1 जनवरी से कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा तथा ऑन स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। किशोरों के टीकाकरण के लिए अलग सत्र स्थल बनाया जाएगा व सिर्फ कोवैक्सीन की ही डोज दी जाएगी। वही 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर को तीसरी डोज दी जाएगी जिसके लिए लाभार्थी का सेकंड डोज लेने के बाद 9 माह या 39 सप्ताह का अंतराल हो गया है वैसे लाभार्थियों को मोबाइल पर मैसेज भेजी जाएगी और उन्हें बूस्टर डोज दी जाएगी डॉक्टर विश्वकर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि प्रथम दिन 90% हेल्थ केयर वर्कर वर्क फ्रंटलाइन वर्क को तीसरी डोज लगाया जा सके। वहीं 60 वर्ष से ऊपर वैसे व्यक्ति जो कोमोरबिडिटी से ग्रसित हैं वैसे लोगों को डॉक्टरी सलाह लेने के बाद तीसरी डोज दी जाएगी। वहीं जिले में अब तक टीकाकरण से छूटे हुए लाभार्थी तथा दूसरे डोज से वंचित लोगों के लिए 30 और 31 दिसंबर को महा मेगा अभियान चलाकर लोगों को टीकाकरण किया जाएगा जिसके लिए 255से अधिक सत्र स्थल बनाए गए हैं। आईडीएसपी से मिली सूचनाओं के आधार पर सिविल सर्जन डॉ सुरेश प्रशाद ने बताया जिले में अभी कोरोना के मात्र 02 ही संक्रमित मरीज है।

गाइडलाइंस:

•15-18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण 3 जनवरी, 2022 से शुरू होगा। ऐसे लाभार्थियों के लिए, टीकाकरण का विकल्प सिर्फ “कोवैक्सिन” होगा।
•उन स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए, जिन्हें दो खुराकें मिल चुकी हैं, तीसरी खुराक 10 जनवरी, 2022 से उपलब्ध होगी।
•60 साल या इससे ऊपर के गंभीर बीमारियों से पीड़ित बुजुर्गों को डॉक्टरों की सलाह के आधार पर दूसरे डोज के 9 महीने या 39 हफ्ते बाद ही तीसरा डोज या बूस्टर डोज लगेगा। 9 महीना या 39 हफ्ते टीके के दूसरी डोज लगने वाली तारीख से माना जाएगा।

कोवीन पोर्टल के प्रावधान:

•स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ गंभीर बीमारी वाले नागरिक अपने मौजूदा कोवीन पोर्टल के माध्यम से तीसरी खुराक के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
•ऐसे लाभार्थियों की पात्रता कोवीन सिस्टम में दर्ज दूसरी खुराक लगवाने की तारीख पर आधारित होगी।
•कोवीन ऐसे लाभार्थियों को खुराक देय होने पर तीसरी खुराक लेने के लिए एक एसएमएस भेजेगा।
•वैक्सीनेशन के लिए अपॉइंटमेंट ऑनलाइन या ऑनसाइट बुक किए जा सकते हैं।
•आधार और अन्य राष्ट्रीय पहचान पत्रों के अलावा बच्चे रजिस्‍ट्रेशन के लिए अपने 10वीं कक्षा के आईडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :









[the_ad id="71031"]

किशनगंज :3 जनवरी से शुरू होगा 15-18 साल के किशोरों को टीकाकरण

error: Content is protected !!