किशनगंज :टेढ़ागाछ एसएसबी ने तस्करी के तेल के साथ युवक को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानो द्वारा गस्ती के दौरान एक मोटरसाइकिल सहित तीन गैलन डीजल  जब्त किया गया है।वहीं मौके पर तेल एवं बाइक के साथ भोरहा निवासी मनोज महतो को गिरफ्तार किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिलर संख्या 154/1 के निकट 12वीं बटालियन पैक्टोला बीओपी के जवान इंस्पेक्टर दोर्जी तोशी के दिशा-निर्देश पर कम्पनी कमांडर भूरी सिंह के नेतृत्व मे प्रवीण राय,सचिन कुमार,मुरारी झा शुभंकर मंडल ने मिलकर गस्ती के दौरान एक आरोपी को जो तीन गैलन लगभग 75 लीटर तेल लेकर नेपाल से भारत मे प्रवेश कर रहा था तभी  एसएसबी के जवानो को आता देख आरोपी भागने का प्रयास कर रहा था तभी जवानों ने धर दबोचा ।

जवानो ने तुरंत मोटरसाइकिल (BR 37  G 7135)       सहित तेल को जब्त कर लिया है। इंस्पेक्टर दोर्जी ने कहा की किसी भी प्रकार की गैरकानूनी कार्य को होने नही दिया जाएगा। तस्कर कोई भी समान सीमा को पार करने का साहस ना करे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :









[the_ad id="71031"]

किशनगंज :टेढ़ागाछ एसएसबी ने तस्करी के तेल के साथ युवक को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!