बंगाल :पानीटंकी से दोहरी नागरिकता रखने के आरोप में एक नेपाली महिला गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के बीआईटी कर्मियों की टीम ने भारत से नेपाल में प्रवेश करते एक महिला को दोहरी नागरिकता रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार महिला का नाम बिनु लामा (40 ) है। वह बागमती, जिला सिंधुपाल चौक (नेपाल) के रहने वाली है । एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी बीआईटी कर्मियों द्वारा पानीटंकी चेक पोस्ट होकर भारत से नेपाल जा रहे उक्त महिला को नियमित जांच के दौरान रोककर चेकिंग की गयी।






चेकिंग के क्रम में उसके पास से भारतीय पासपोर्ट व नेपाल नागरिकता बरामद हुआ। इसके बाद एसएसबी ने उक्त महिला को अपने हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उक्त महिला ने एसएसबी के समक्ष यह स्वीकार किया है कि वह नेपाली की निवासी है और उसने धोखे से भारतीय पासपोर्ट बनाया था। इसके बाद एसएसबी ने उक्त नेपाली महिला को अपने हिरासत में ले लिया और आवश्यक कार्यवाही करने के बाद उक्त महिला को खोरीबाड़ी थाना को सुपुर्द कर दिया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

बंगाल :पानीटंकी से दोहरी नागरिकता रखने के आरोप में एक नेपाली महिला गिरफ्तार

error: Content is protected !!