बिहार :नालंदा से बिजली विभाग के अपहृत एसडीओ को नवादा जिले के रजौली इलाके से घायल अवस्था में किया गया बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी खबर है. जहां नालंदा जिले से बिजली विभाग के अपहृत एसडीओ को घायल अवस्था में नवादा के रजौली थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है . बताया जा रहा है कि बिजली एसडीओ का अपहरण दीपावली के दिन हुआ था।

बताया जा रहा है कि अपहर्ताओं ने मारपीट करके रजौली नया पुल के पास फेंक दिया था. एसआई केके वर्मा ने गश्त के दौरान उन्हें गिरा पाया जिसे उठाकर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां फिलहाल वे इलाजरत हैं. मौके पर पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी भी मौजूद थे. घायल अवस्था में एसडीओ को रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है .रजौली थानाक्षेत्र में नया पुल के समीप से घायल अवस्था में उन्हें रजौली पुलिस ने बरामद किया है।






घायल अवस्था में पड़े एसडीओ के परिजन को पुलिस ने फोन कर सूचना दी. जिसके बाद परिजनों ने रजौली पहुंचकर उनकी पहचान की. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपहरण का मुकदमा दीपनगर थाना में परिजनों द्वारा किया गया था. इसीलिए विशेष पूछताछ के लिए दीपनगर थाना की पुलिस आएगी, तब परिजन को जख्मी एसडीओ को सौंपा जाएगा .

घायल एसडीओ की पत्नी पुष्पा कुमारी ने बताया कि दीपावली की शाम को पति आशीष कुमार सब्जी लाने बाजार गए थे. लेकिन देर शाम तक नहीं लौटने पर काफी खोजबीन की गई. जिसके बाद दीप नगर थाने में एक मिसिंग एफआईआर दर्ज कराया गया. उन्होंने बताया कि पति के सीनियर व बड़े पदाधिकारी के द्वारा गलत दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाने पर हस्ताक्षर करने से इंकार करने पर अपहरण करने का परिजनों का आरोप है। पुलिस जांच कर रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कारवाई होगी।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

बिहार :नालंदा से बिजली विभाग के अपहृत एसडीओ को नवादा जिले के रजौली इलाके से घायल अवस्था में किया गया बरामद

error: Content is protected !!