खेल :दो दिवसीय राज्य स्तरीय रग्बी चैंपियनशिप के लिए हाजीपुर रवाना हुई टीम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु

दो दिवसीय राज्य स्तरीय रग्बी चैंपियनशिप जूनियर बालक एवं बालिका जिसका आयोजन 6 नवंबर से 7 नवंबर तक हाजीपुर वैशाली के खेल मैदान में होने जा रहा है ।उसमें हिस्सा लेने के लिए नवादा के बालक वर्ग की टीम को रवाना किया गया। जिला रग्बी संघ के सचिव विक्रम कुमार ने बताया कि बालक वर्ग टीम नवादा से रवाना हुई है एवं टीम से काफी उम्मीद है।

इस टीम में कोच चंदन कुमार ,आशीष रंजन, सरवन कुमार ,सोनू कुमार ,गुलशन बाबू ,विक्रांत कुमार ,अनंत कुमार, गोलू कुमार ,सतीश कुमार ,विकास कुमार ,सौरभ कुमार शामिल है।

नवादा रग्बी संघ के अध्यक्ष जैकी हैदर, खेल प्रेमी रामविलास प्रसाद, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अलग देव प्रसाद ,सुधांशु कुमार ,सुधाकर कुमार ,संतोष कुमार वर्मा, दिलीप कुमार ,टीम मैनेजर सुनील कुमार ने टीम को शुभकामनएं दी है। नवादा कृति डिफेंस एकेडमी, मिर्जापुर के मुख्य कोच कृति रंजन कुमार के द्वारा सभी खिलाड़ियों को जर्सी प्रदान किया गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

खेल :दो दिवसीय राज्य स्तरीय रग्बी चैंपियनशिप के लिए हाजीपुर रवाना हुई टीम

error: Content is protected !!