नवादा : वारसलीगंज में सकरी नदी किनारे मिली महिला के लाश की हुई पहचान, दहेज के लिए ससुराल वालों ने कर दी हत्या

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

एक महीने की दुधमुंही बच्ची की मां थी मृतिका

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु

जिला के वारसलीगंज थाना में दहेज हत्या का मामला प्रकाश में आया है ।मालूम हो कि बुधवार को सकरी नदी किनारे से महिला की लाश बरामद की गई थी । जिसकी पहचान होने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है ।थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक गांव में सकरी नदी से मिली लाश की पहचान प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है ।

माँ प्रियंका कुमारी की हत्या मात्र एक लाख रुपया के दहेज में मांग की पूर्ति नहीं करने के बाद उसका पति वारिस अलीगंज थाना के धीढा गांव निवासी पूरण दास ने कर लाश को नदी में फेंक दिया जैसा की मृतिका के भाइयों ने आरोप लगाया है। मृतक के भाइयों अजीत और अजय के अनुसार उसके बहन प्रियंका को उसका पति पूरणदास ने उसे 2 दिन पूर्व बच्ची को छोड़कर राजगीर बस स्टैंड पर आने को कहा था उसके बहन 1 माह के बच्ची को छोड़कर पति से मिलने राजगीर चली गई ।

वहां उसने प्रियंका को किसी प्रकार बहला फुसला कर नदी किनारे ले गया और मारकर नदी में फेंक दिया ।सुबह में मुर्गियाचक से किसी ने उसे एक महिला की लाश नदी में होने के जानकारी दी तब जाकर लाश को देखा तो दोनों भाई सदमे में आ गए लाश उसके बहन की थी। हत्या के बाद पूरणदास मोबाइल बंद कर फरार हो गया है । वारसलीगंज पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर पूरन की तलाश में जुट गई है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया है ।थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नवादा : वारसलीगंज में सकरी नदी किनारे मिली महिला के लाश की हुई पहचान, दहेज के लिए ससुराल वालों ने कर दी हत्या

error: Content is protected !!