दिल्ली :टीकाकरण अभियान को लेकर पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक ,कहा ‘पहली डोज के साथ-साथ दूसरे डोज पर भी देना होगा ध्यान’ 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कम टीकाकरण वाले ज़िलों के प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को टीका करण कार्य में प्रगति लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। इस दौरान समीक्षा बैठक में कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी मौज़ूद है।मालूम हो कि पीएम मोदी ने 48 जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक किया । इन जिलों में टीकाकरण 50% से भी कम हुआ है ।

पीएम मोदी ने कहा अपने जिलों में एक-एक गांव, एक-एक कस्बे के लिए अगर अलग-अलग रणनीति बनानी हो तो वह भी बनाएं।उन्होंने कह आप क्षेत्र के हिसाब से 20-25 लोगों की टीम बनाकर भी ऐसा कर सकते हैं।साथ ही कहा कि जो टीमें आपने बनाई हों, उनमें एक हेल्थी कंपटीशन हो, इसका भी प्रयास हम कर सकते हैं ।






उन्होंने कहा कि आपके सामने एक चुनौती अफवाह और लोगों में भ्रम की स्थिति भी है। इसका समाधान है कि लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा जागरुक किया जाए। आप धर्मगुरुओं के छोटे वीडियो बनाएं ताकि धर्मगुरु उन्हें समझाएं। मैंने वैक्सीन के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए धर्मगुरुओं से मदद की अपील की थी।पीएम मोदी ने कहा सभी धर्मगुरु वैक्सीन के हिमायती हैं। कोई धर्मगुरु वैक्सीन का विरोध नहीं करते हैं। दो दिन पहले मेरी वैटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मुलाक़ात हुई। वैक्सीन पर धर्मगुरूओं के संदेश को भी हमें जनता तक पहुंचाने पर विशेष जोर देना होगा ।

उन्होंने कहा कि अब हर उस घर में दस्तक दी जाएगी जहां अब तक कोविड वैक्सीन की दोनों डोज़ नहीं लगी है। अब हर घर टीका, घर-घर टीका इस जज्बे के साथ हम सबको घर-घर पहुंचना है ।पीएम मोदी ने अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा आज तक जितनी प्रगति हमने की वह सब आपकी मेहनत से हुई है। लोगों ने दूरदराज के इलाकों में पैदल चलकर वैक्सीन पहुंचाई है लेकिन 1 बिलियन के बाद अगर हम थोड़े भी ढीले पड़ गए तो नया संकट आ सकता है। इसलिए हमारे यहां कहा जाता है कि बीमारी और दुश्मन को कम नहीं आंकना चाहिए ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

दिल्ली :टीकाकरण अभियान को लेकर पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक ,कहा ‘पहली डोज के साथ-साथ दूसरे डोज पर भी देना होगा ध्यान’ 

error: Content is protected !!