देश :कोयले की कमी को लेकर जबरदस्ती फैलाया जा रहा है दहशत ,पैनिक होने की नहीं है जरूरत -ऊर्जा मंत्री 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नई दिल्ली /एजेंसी 

देश भर में कोयले की कमी को लेकर फैली खबरों  के बीच ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने नाराज़गी जताई है. उन्होंने एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए लोगों से पैनिक नहीं होने की अपील की साथ ही कहा  कि जबरदस्ती पावर कंपनियां और राज्य सरकारें लोगों में दहशत फैला रही है. उन्होंने कहा कि कंपनियों का ये व्यवहार गैर-जिम्मेदाराना है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दावा किया जा रहा है कि कोयले की कमी के चलते देश भी ब्लैक आउट की नौबत आ सकती है. कहा जा रहा है कि जरूरत के मुताबिक पावर प्लांट को कोयला नहीं मिल रहा है।






श्री सिंह ने रविवार को गेल और टाटा पावर को गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के खिलाफ चेतावनी दी. बतां दें कि कंपनी ने कहा था कि देश में कोयले का भंडार अगले सिर्फ 4-5 दिनों के लिए बचा है. बिजली मंत्रालय, बीएसईएस और टाटा पावर के अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद आरके सिंह ने कहा, ‘कल [शनिवार] शाम को मुझे दिल्ली एल-जी का फोन आया. उन्होंने मुझे बताया कि दिल्ली के सीएम ने बिजली संकट को लेकर उन्हें पत्र लिखा है. दिल्ली में बिजली आपूर्ति मांग के मुताबिक है और भविष्य में भी की जाएगी.’वहीं प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिजली की खपत अधिक होने के कारण बिजली आपूर्ति में कुछ कठिनाई आई है ।मंत्री श्री सिंह द्वारा देश को भरोसा दिया गया है कि किसी तरह का कोई ब्लैक आउट नहीं होगा ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






फ़ाइल फोटो

देश :कोयले की कमी को लेकर जबरदस्ती फैलाया जा रहा है दहशत ,पैनिक होने की नहीं है जरूरत -ऊर्जा मंत्री 

error: Content is protected !!