मोतिहारी :बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद की गई हत्या,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पूर्वी चम्पारण: मोतिहारी जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में एक सात वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।वहीं दुष्कर्मी द्वारा बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या भी कर दी गई ।घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।  घटना मंगलवार की रात की बताई गई है। सूचना पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  सदर अस्पताल भेज दिया गया  वहीं आरोपित घोड़ासहन थाना क्षेत्र के लौखान गांव निवासी शंकर राय (35) की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।आरोपित शंकर राय पांच बच्चों का पिता बताया गया है। बताया जाता है कि मंगलवार की रात पीड़ित बच्ची पड़ोसी के घर में टीवी देखने गई थी। 






इसी दौरान बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इसका नाजायज फायदा उठाते हुए आरोपित ने पहले बच्ची को वहां से गायब कर दिया और उसे सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। फिर इस घटना की पोल नहीं खुले इसलिए उसने उसकी वहीं पर गला दबाकर हत्या कर दी। रात से बच्ची की काफी खोजबीन की गई। लेकिन वह कहीं नहीं मिली। आज सुबह ग्रामीणों ने उसका शव देख परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मासूम के साथ इस प्रकार की घटना के बाद लोगो में आक्रोश व्याप्त है और ग्रामीण आरोपी को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं ।वहीं परिजनों का घटना के बाद रो रो कर बुरा हाल हो गया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

मोतिहारी :बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद की गई हत्या,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!