नवादा :अनियंत्रित वाहन ने महिलाओं को कुचला, मची भगदड़,एक महिला की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा / ब्यूरो प्रमुख /रामजी प्रसाद के साथ पकरीबरावां से धर्मेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट,

पकरीबरावां के थाना अंतर्गत गोपालपुर पकरीबरावां पथ के लीलो मुशहरी के समीप शनिवार को अनियंत्रत वाहन ने दो महिला को कुचल दिया जिससे एक कि मौत घटना स्थल पर ही हो गई तो वंही एक की स्थिति चिन्ताजनक हालात में उसे पकरीबरावां स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है।

बताया जाता है कि झारखंड से खरीदकर लाये गए एक लक्जरी वाहन को कुछ नए चालक अपने हाथ को साफ कर रहे थे। इसी दौरान नौसिखिए चालक ने गावँ से निकल कर गुलनी चर्च की ओर जा रहे थे ।इसी दौरान वाहन ज्यों ही लीलो मुशहरी के पंहुची की वह अनियंत्रत हो गई और वह घर पास बैठे महिलाओं के झुंड में घुस गया ।

सहायता राशि प्रदान करते विधायक एवं अधिकारी

घटना में गांव निवासी गिरानी मांझी के 34 वर्षीय पत्नी रातों देवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई ।वंही बखोरी मांझी के 31 वर्षीय पत्नी सरस्वती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई वाहन का दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि आस पास बैठे लोगों में भगदड़ सी मच गई ।

लोग किसी तरह भाग खड़े हुए इस भगदड़ को लेकर गावँ के लोग इक्कठा होने लगे ग्रामीणों ने गम्भीर को इलाज के लिए पकरीबरावां स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए गए इधर घटना की खबर मिलते ही वारिसलिगंज के विधायक अरुणा देवी,बीडीओ नीरज कुमार,थानाध्यक्ष नागमणि भाष्कर,समाजसेवी अशोक मेहता,आशो पासवान आदि ने पंहुच कर मामले की तहकीकात किया ।

वंही मृतक के परिवार को बीडीओ ने पारिवारिक लाभ के तहत 20,000 बीस हजार रुपये का चेक दिया एवं मृतक के परिवार को हरसंभव की सहायता देने की बात विधायक व बीडीओ ने संयुक्त रूप से किया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नवादा :अनियंत्रित वाहन ने महिलाओं को कुचला, मची भगदड़,एक महिला की मौत

error: Content is protected !!