Biharnews:जेल में बंदी की मौत मामले में कारा प्रशासन पर हत्या का मुकदमा दर्ज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा/ रामजी प्रसाद के साथ कुमार विश्वास

मंडल कारा नवादा में बंद गुड्डू कुमार की मौत के मामले में नगर थाना में एफआईआर दर्ज हो गया है ।मृतक के चाचा रजौली थाना क्षेत्र के सौदा गांव निवासी कपिल देव सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में गुड्डू के साथ मारपीट की गई है, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह में स्थानीय चौकीदार से जानकारी मिली कि जेल में बंद गुड्डू की मौत हो गई है। जिसके बाद वह सदर अस्पताल पहुंचे तो देखा कि मृतक के शरीर पर पिटाई के गंभीर निशान है ,हाथ पैर में रस्सी से बांधने के भी निशान मिले काम से खून बह रहा है जिससे साफ होता है कि जेल के अंदर बेरहमी से उसकी पिटाई हुई हैं, जिससे उसकी मौत हो गई ।

प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है पुलिस के लिए इस केस को सॉल्व करना बड़ी चुनौती होगी। मंडल कारा में पिछले 6 माह से सुधारात्मक प्रयासों को गहरा झटका लगा है बंदी गुड्डू कुमार की मौत पिटाई से होने के प्रमाण जैसे-जैसे मिलने शुरू हुए हैं कारा प्रशासन में हड़कंप है । सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंदरूनी चोट और नस फटने से मौत होने की बात सामने आई है ।चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार कर अस्पताल प्रबंधन को सौंप दिया है रिपोर्ट में जिक्र है कि मृतक के शरीर पर गहरे निशान है और अंदर की नस कटी हुई थी अंदरूनी तौर पर गंभीर चोटें और रक्त स्राव से मृत्यु हुई है ।

हालांकि इसकी औपचारिक पुष्टि होना बाकी है लेकिन अगर सत्य है तो कारा प्रशासन के अधिकारियों पर गाज भी गिरनी तय है। बंदी गुड्डू की मौत के बारे में कहा जा रहा है कि शराब की लत ने उसे मौत के दहलीज तक पहुंचाया चर्चा है कि वह शराब का आदी था जेल जाने के बाद उसे शराब पीने के लिए नहीं मिल रहा था ।जिसके कारण काफी शोर-शराबा कर रहा था जो कारा प्रशासन को नागवार लग रहा था खार खाए जेल कर्मियों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी ,जिससे उसकी मौत हुई इस तथ्य की पुष्टि किसी स्तर से नहीं हो रही है जांच के बाद ही सब कुछ स्पष्ट होगा। गौरतलब हो की सोमवार को मौत की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया था ।वहीं परिवार में मातम छाया हुआ है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

[the_ad id="71031"]

Biharnews:जेल में बंदी की मौत मामले में कारा प्रशासन पर हत्या का मुकदमा दर्ज

error: Content is protected !!