किशनगंज :गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन पर्व के शुभ अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियॉ पंचायत स्थित आमबाड़ी गांव में रक्षाबंधन एवं श्रावणी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गायत्री परिवार की महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाला। सुहिया हाट स्थित रेतुआ नदी से जल भरकर पुनः गायत्री मंदिर आमबाड़ी पहुंच कर कलशों को मंदिर में स्थापित किया और गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना की गई ।

गायत्री परिवार के सदस्य गोपाल प्रसाद सिंह, रामबरन सिंह, तुलसी प्रसाद सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, विनय कुमार सिंह, प्रेमलाल सिंह, फोदार सिंह, सुशील सिंह, मोहन दास आदि दर्जनों लोगों ने इस महोत्सव में भाग लिया, और लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। हर तरह की बीमारियों, बुराईयों से समाज को बचाकर रखने का संकल्प के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण आदि जन कल्याण कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




[the_ad id="71031"]

किशनगंज :गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन पर्व के शुभ अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा

error: Content is protected !!