बिहार : नवादा में पटवन को लेकर हुए विवाद में एक की हत्या,4 आरोपी गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /प्रतिनिधि

बिहार के नवादा में खेत में पानी पटवन के विवाद को लेकर एक शख्स की धारदार हथियार से हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।मृतक व्यक्ति की पहचान सिरदला थानाक्षेत्र के जमुनिया टोला नावाडीह के पुरुषोत्तम यादव के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक अपने खेत की तरफ पानी देखने के लिए जा रहे थे इसी दौरान पुरुषोत्तम यादव की हत्या उसके चचेरे भाई और चाचा ने कर दी. घटना के बाद सिरदला पुलिस ने मुख्य आरोपी रामबली यादव को गिरफ्तार कर लिया है.






पुलिस के मुताबिक हमले में रामबली के पुत्र दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, संटू कुमार, संदीप यादव मौजूद थे. सभी लाठी डंडे और धारदार हथियार से लैश थे.

मृतक के परिजनों ने मीडिया को बताया कि सोमवार की शाम को ही दोनो पक्ष के बीच खेत पटवन को लेकर कहासुनी हुई थी. इतने में ही उनके चचेरे भाई ने मोटर को क्षतिग्रस्त कर दिया और बिजली के तार और पाइप को को भी काट दिया.

मंगलवार की सुबह जब वो अपने खेत की तरफ गए और अपने मोटर और बिजली की तार की स्थिति को देखते हुए उन्होंने विरोध किया तो विरोध करते ही पहले से घात लगाए सभी ने एक साथ हमला कर दिया. लाठी-डंडे से पीटने के बाद खंती और धारदार हथियार से उनके गर्दन पर वार कर दिया जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना के वक्त खेत मे दोनो परिवारों के सदस्य खेत में ही मौजूद थे.

सिरदला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया है. घटना के बाद परिवार के लोगो में मातम छाया हुआ है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




[the_ad id="71031"]

बिहार : नवादा में पटवन को लेकर हुए विवाद में एक की हत्या,4 आरोपी गिरफ्तार

error: Content is protected !!