पेगासस जासूसी :कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन,राहुल गांधी ने कहा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दे

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


देश /डेस्क 

संसद भवन स्थित महात्मा गांधी के मूर्ति के सामने कांग्रेस नेताओ ने किया प्रदर्शन


पेगासस जासूसी (फोन टैपिंग) पर राजनीति तेज हो गई है ।कांग्रेस मामले को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रही है । विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा ।मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की है साथ ही उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय से इस पूरे मामले के जांच की भी मांग कर डाली है । राहुल गांधी ने आज कहा कि पेगासस एक ऐसा हथियार है जिसे इजरायल की ओर से आतंकवादी के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए वर्गीकृत किया गया है।






राहुल गांधी ने कहा प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने इसे हमारे खिलाफ इस्तेमाल किया. उन्होंने न्यायिक जांच की मांग करते हुए कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. राहुल गांधी ने सरकार पर हमला करते हुए पूछा कि क्या मैं और आप पेगासस खरीद सकते हैं?वहीं कांग्रेस नेताओ ने जासूसी मामले के न्यायिक जांच की मांग को लेकर संसद भवन परिसर में स्थित महात्मा गांधी के मूर्ति के सामने विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है। बता दे कि संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने के 1 दिन पहले सामने आए इस फोन टैपिंग के मामले को लेकर संसद में लगातार हंगामा हो रहा है और विपक्षी सांसद संसद को सुचारू रूप से चलने नहीं दे रहे हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




पेगासस जासूसी :कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन,राहुल गांधी ने कहा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दे