बिहार :एनआईए की बड़ी कारवाई , छपरा से आतंकी अरमान अली को किया गया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


बिहार /पटना 

आतंकियों को हथियार सप्लाई करने के मामले में NIA और ATS की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है ।मालूम हो कि सुरक्षा एजेंसी ने आतंकियों के साथ संलिप्तता के आरोप में आज बिहार के छपरा जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत देव बहुआरा गांव निवासी 23 वर्षीय अरमान अली उर्फ अरमान मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार ATS की कड़ी सुरक्षा के बीच अरमान अली को छपरा जिला एवं व्यवहार न्यायालय में पेश भी किया गया है।






अरमान अली पर मो जावेद के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर के आतंकियों को पिस्टल सप्लाई करने के आरोप है.बता दे की जावेद को  ATS ने 15 जनवरी 2021 को गिरफ्तार किया था ।गौरतलब हो कि जावेद सेवानिवृत स्कूल शिक्षक का बेटा है और वो अपने भाई मुस्ताक के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर के आतंकियों को पिस्टल मुहैया करवाता था ।जिसपर जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह पूर्व में ही खुलासा कर चुके है और आतंकियों को बिहार से कैसे इनलोगी के द्वारा हथियार की आपूर्ति की गई ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




बिहार :एनआईए की बड़ी कारवाई , छपरा से आतंकी अरमान अली को किया गया गिरफ्तार

error: Content is protected !!